बिहार के इस यूनिवर्सिटी में पहुंची रूस की भाषा राजदूत, छात्रों को रशियन संस्कृति से कराया अवगत

BRABU बिहार विश्वविद्यालय के सीनेट सभागार में सोमवार को एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पुश्किन स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ रशियन लैंग्वेज के सहयोग से ओपन मास्टर क्लास और ओपन लेक्चर्स का आयोजन हुआ.

By Anshuman Parashar | December 16, 2024 10:01 PM
an image

BRABU बिहार विश्वविद्यालय के सीनेट सभागार में सोमवार को एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पुश्किन स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ रशियन लैंग्वेज के सहयोग से ओपन मास्टर क्लास और ओपन लेक्चर्स का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने की. इस दौरान रूस से आए भाषा राजदूत पोलिना डोरोजकिना और अन्ना लिस्टोवा ने पुश्किन स्टेट रशियन लैंग्वेज इंस्टीट्यूट के बीच एमओयू (सहमति पत्र) का आदान-प्रदान किया.

BRABU के छात्रों के लिए नए अवसरों का द्वार खोलेगा

कार्यक्रम के साथ ही भारत और रूस की भाषा, सभ्यता, और संस्कृति को जानने के उद्देश्य से तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत भी की गई. कुलपति ने कहा कि यह एमओयू विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए नए अवसरों का द्वार खोलेगा, जिससे वे रूस में अध्ययन और शोध कर सकेंगे और रूस के छात्र यहां आकर अध्ययन कर सकते हैं.

रूस के प्रमुख त्योहारों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी दी

कार्यशाला के दौरान, रूस से आई पोलिना डोरोजकिना ने छात्रों को रूस आने और वहां की संस्कृति को समझने के लिए प्रेरित किया और रूस के प्रमुख त्योहारों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी दी. साथ ही, विश्वविद्यालय में जल्द ही रूसी भाषा में मास्टर डिग्री और पीएचडी कार्यक्रम शुरू किए जाने की भी घोषणा की गई.

रूस से आए भाषा राजदूत ने छात्रों से संवाद किया

कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिसमें छात्रा श्रेया ने रूसी भाषा में गाना प्रस्तुत किया और हनी व सत्यम ने रूसी कविताओं का पाठ किया. रूस से आए भाषा राजदूत ने छात्रों से संवाद किया और उन्हें विशेष उपहार भी दिए. इस आयोजन का उद्देश्य भारत और रूस के सांस्कृतिक और शैक्षिक संबंधों को मजबूत करना था, और यह छात्रों के लिए वैश्विक अवसरों का रास्ता खोलने में सहायक होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version