BRABU में छात्रों ने खोली डिग्री और अंकपत्र की परेशानियों की पोल, जानें अधिकारियों ने क्या दिया आश्वासन

BRABU बिहार विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में सोमवार को आयोजित छात्र संवाद में छात्रों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा.

By Anshuman Parashar | December 9, 2024 9:53 PM
an image

BRABU बिहार विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में सोमवार को आयोजित छात्र संवाद में छात्रों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा. संवाद में भाग लेने वाले दो दर्जन से अधिक छात्रों में से लगभग 90% शिकायतें डिग्री और अंकपत्र से संबंधित थीं. छात्रों ने विश्वविद्यालय और कॉलेज स्तर पर हो रही परेशानियों के बारे में खुलकर बताया.

डिग्री के लिए चार बार विश्वविद्यालय के चक्कर

मोतिहारी के नीरज सिंह, जो 2004 में स्नातक उत्तीर्ण कर चुके हैं और वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं, ने बताया कि डिग्री के अभाव में उन्हें काउंसेलिंग में दिक्कत हो रही है. उन्होंने नौ सितंबर को आवेदन किया था, लेकिन अब तक उन्हें डिग्री नहीं मिली. चार बार विश्वविद्यालय आने के बावजूद उन्हें हर बार निराशा ही हाथ लगी.

अंकपत्र में गड़बड़ी की शिकायतें

इंटीग्रेटेड बीएड सत्र 2022-26 की छात्रा पूजा कुमारी ने शिकायत की कि चौथे सेमेस्टर में एक अंक कम मिलने की वजह से वह फेल हो गई हैं. उन्होंने दावा किया कि उनकी कॉपी पर सही के चिह्न होने के बावजूद कम अंक दिए गए. वहीं, पीजी कॉमर्स की छात्रा रुखसाना खातून ने बताया कि मार्च में आवेदन करने के बावजूद उन्हें अब तक डिग्री नहीं मिली है. इसी विभाग की कनक लता भी पिछले एक साल से डिग्री का इंतजार कर रही हैं.

रिजल्ट पोर्टल से गायब होने की समस्या

वैशाली के राजा कुमार ने बताया कि स्नातक का परिणाम पहले पोर्टल पर दिख रहा था, लेकिन बाद में वह गायब हो गया. अब रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालने पर पोर्टल का पेज खाली दिख रहा है. वहीं, एसएनएस कॉलेज की छात्रा सुहाना खातून ने बताया कि वह दो साल से अंकपत्र के लिए इंतजार कर रही हैं. आवेदन की जांच में पाया गया कि उनका अंकपत्र दो साल पहले ही कॉलेज को भेज दिया गया था, लेकिन कॉलेज स्तर पर इसे छात्रों तक नहीं पहुंचाया गया.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर से हटिया तक फर्जी टिकट का खेल, RPF ने 131 रबर स्टांप किया बरामद, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

प्रमुख अधिकारियों की मौजूदगी

संवाद की अध्यक्षता कुलानुशासक प्रो. बीएस राय ने की. इस मौके पर अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ. आलोक प्रताप सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबालाल पासवान, डिप्टी कंट्रोलर डॉ. रेणु बाला और डॉ. आनंद प्रकाश दूबे के साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version