BRABU: विश्वविद्यालय में छात्रों ने खोला परीक्षा परिणाम और प्रमाणपत्रों का पेंच, सुनाई समस्याएं

BRABU बिहार विश्वविद्यालय के पुराने अतिथि गृह में सोमवार को छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न जिलों जैसे बेतिया, बगहा, मोतिहारी, सीतामढ़ी, नरकटियागंज, वैशाली सहित कई क्षेत्रों से छात्र-छात्राएं पहुंचे.

By Anshuman Parashar | December 2, 2024 8:22 PM
an image

BRABU बिहार विश्वविद्यालय के पुराने अतिथि गृह में सोमवार को छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न जिलों जैसे बेतिया, बगहा, मोतिहारी, सीतामढ़ी, नरकटियागंज, वैशाली सहित कई क्षेत्रों से छात्र-छात्राएं पहुंचे. इस अवसर पर छात्रों ने अपनी समस्याओं से विश्वविद्यालय के अधिकारियों को अवगत कराया.

RTI आवेदन पर भी कार्रवाई नहीं हुई

कई छात्रों ने स्नातक और पीजी परीक्षाओं के परिणाम में देरी और कॉपी के लिए किए गए RTI आवेदन पर कार्रवाई न होने की शिकायत की. एलएस कॉलेज के छात्र रवि कुमार ने बताया कि एक पेपर में केवल एक-दो अंक कम होने के कारण उन्हें अनुत्तीर्ण कर दिया गया, और जब उन्होंने RTI से अपनी कॉपी मांगी तो उन्हें अब तक कॉपी नहीं मिली.

अन्य छात्रों ने डिग्री न मिलने की भी शिकायत की.

वहीं, पीजी भौतिकी के छात्र विक्की कुमार ने कहा कि उन्हें एमएससी के पेपर-2 में प्रमोट कर दिया गया, जबकि उन्होंने सभी सवालों का सही जवाब दिया था. प्रमोशन के बाद जब उन्होंने कॉपी देखने की कोशिश की तो उन्हें अब तक कॉपी नहीं मिली. इसके अलावा, मोतिहारी से पहुंचे चंचल कुमार ने द्वितीय वर्ष के अंक न जोड़ने की वजह से अपने फाइनल रिजल्ट का पेंडिंग होना बताया. अन्य छात्रों ने डिग्री, प्रोविजनल और अंकपत्र न मिलने की शिकायत की.

ये भी पढ़े: मोतिहारी में सरकारी स्कूल की जमीन बिकने का खुलासा, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप, जाने क्या है पूरा मामला

विवि प्रशासन ने पेंडिंग परिणामों में सुधार का आश्वासन दिया

छात्रों के आवेदन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें एक सप्ताह के भीतर संबंधित प्रमाणपत्र प्रदान करने और पेंडिंग परिणामों में सुधार का आश्वासन दिया. छात्र संवाद की अध्यक्षता कुलानुशासक प्रो. बीएस राय ने की, और इस मौके पर अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ. आलोक प्रताप सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबालाल पासवान, डिप्टी कंट्रोलर-1 डॉ. रेणु बाला, डिप्टी कंट्रोलर-2 डॉ. आनंद प्रकाश दूबे, परीक्षा विभाग के दीपेंद्र भारद्वाज, अमन और अन्य अधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version