बेतिया का रहने वाला है छात्र
छात्र ने बताया कि वह एमजेके कॉलेज बेतिया का छात्र है. वह अत्यंत गरीब परिवार से है. 2019-21 सत्र में उसने अंग्रेजी से पीजी की परीक्षा दी थी. उसे सीसी-3 पेपर में अनुपस्थित कर दिया गया. जबकि वह परीक्षा में उपस्थित हुआ था. छात्र ने परीक्षा केंद्र जाकर वहां से मेमो और उपस्थिति का प्रमाण लाकर विश्वविद्यालय में उपलब्ध कराया. इससे पूर्व छात्र संवाद में दाे-तीन बार आवेदन देने पर भी उसकी समस्या का समाधान नहीं किया गया.
इसे भी पढ़ें; उच्च न्यायालय में दायर वादों को शीघ्र करें निष्पादित
परेशान होकर छात्र ने उठाया कदम
छात्र ने बताया कि संभाग में जाने पर उसे एक से दूसरे कमरे में भेजा जाता रहा. इससे परेशान होकर उसने सिस्टम के प्रति गुस्सा प्रदर्शित करने के लिए विरोध का यह तरीका अपनाया. छात्र के इस प्रकार विरोध को देखकर परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबालाल पासवान ने मामले को गंभीरता से लिया.
इसे भी पढ़ें: टीम ने पोखर से मगरमच्छ को किया रेसक्यू
छात्र को मिल गया अंकपत्र
कुलसचिव डॉ अपराजिता कृष्णा के कक्ष में छात्र को बुलाया गया. यहां न सिर्फ छात्र का परिणाम सुधारा गया, बल्कि अंकपत्र भी तैयार कर उपलब्ध कराया गया. इधर, छात्र संवाद में सोमवार को भी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने पेंडिंग परिणाम, डिग्री व अंकपत्र नहीं मिलने का मुद्दा उठाया.
इसे भी पढ़ें: दो कार से 160 बोतल अवैध विदेश शराब व 120 केन बियर बरामद