Muzaffarpur News : गले में चप्पल लटकाकर छात्र ने किया विरोध, तो आनन-फानन में बन गई मार्कशीट

Muzaffarpur News : BRABU के छात्र संवाद में आने के बाद भी नहीं सुधरा परिणाम तो छात्र ने अपनाया विरोध का अनूठा तरीका, गले में चप्पल लटकाकर पहुंच गए विश्वविद्यालय.

By Anand Shekhar | October 7, 2024 10:30 PM
an image

Muzaffarpur News : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) में सोमवार को पीजी के पेंडिंग परिणाम में सुधार नहीं होने से नाराज बेतिया के एक छात्र ने विरोध का नायाब तरीका अपनाया. अपने गले में चप्पल टांगकर उसने व्यवस्था के प्रति गुस्सा का इजहार किया. बदन पर सिर्फ गमछा लपेटे गले में चप्पल टंगा देख सब उससे कारण पूछने लगे.

बेतिया का रहने वाला है छात्र

छात्र ने बताया कि वह एमजेके कॉलेज बेतिया का छात्र है. वह अत्यंत गरीब परिवार से है. 2019-21 सत्र में उसने अंग्रेजी से पीजी की परीक्षा दी थी. उसे सीसी-3 पेपर में अनुपस्थित कर दिया गया. जबकि वह परीक्षा में उपस्थित हुआ था. छात्र ने परीक्षा केंद्र जाकर वहां से मेमो और उपस्थिति का प्रमाण लाकर विश्वविद्यालय में उपलब्ध कराया. इससे पूर्व छात्र संवाद में दाे-तीन बार आवेदन देने पर भी उसकी समस्या का समाधान नहीं किया गया.

इसे भी पढ़ें; उच्च न्यायालय में दायर वादों को शीघ्र करें निष्पादित

परेशान होकर छात्र ने उठाया कदम

छात्र ने बताया कि संभाग में जाने पर उसे एक से दूसरे कमरे में भेजा जाता रहा. इससे परेशान होकर उसने सिस्टम के प्रति गुस्सा प्रदर्शित करने के लिए विरोध का यह तरीका अपनाया. छात्र के इस प्रकार विरोध को देखकर परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबालाल पासवान ने मामले को गंभीरता से लिया.

इसे भी पढ़ें: टीम ने पोखर से मगरमच्छ को किया रेसक्यू

छात्र को मिल गया अंकपत्र

कुलसचिव डॉ अपराजिता कृष्णा के कक्ष में छात्र को बुलाया गया. यहां न सिर्फ छात्र का परिणाम सुधारा गया, बल्कि अंकपत्र भी तैयार कर उपलब्ध कराया गया. इधर, छात्र संवाद में सोमवार को भी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने पेंडिंग परिणाम, डिग्री व अंकपत्र नहीं मिलने का मुद्दा उठाया.

इसे भी पढ़ें: दो कार से 160 बोतल अवैध विदेश शराब व 120 केन बियर बरामद

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version