BRABU: विवि में MBA कोर्स की नामांकन प्रकिया होगी शुरू, पांच सितंबर से विभाग की शुरुआत

BRABU: मुजफ्फरपुर में बिहार विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के भवन में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया अगले महीने होगी.

By Anshuman Parashar | August 25, 2024 7:53 PM
an image

BRABU: मुजफ्फरपुर में बिहार विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के भवन में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया अगले महीने होगी. पांच सितंबर को विभाग की स्थापना को लेकर तैयारियां जोरों पर है. विभाग के लिए प्रस्तावित भवन में ही स्नातक की कॉपी जांच चल रही थी. इस कारण विभाग की शुरुआत अबतक नहीं हो सकी.

पांच सितंबर को विभाग का उद्घाटन

विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि पांच सितंबर को विभाग का उद्घाटन हो सकता है. इस दिशा में तैयारी चल रही है. एमबीए विभाग का अपना बैंक खाता खुल गया है, लेकिन उसमें फंड नहीं है. ऐसे में विभाग के लिए विश्वविद्यालय से सीड मनी की मांग की गयी है. विभाग के संचालन के लिए कुल 13 कमरों की जरूरत थी. इसमें से 11 कमरे उपलब्ध हैं. स्टाफ रूम और कार्यालय आदि का सेटअप तैयार किया जा रहा है. बल्ब, पंखे, क्लासरूम में बोर्ड समेत अन्य जरूरी सामग्री को व्यवस्थित करने की प्रक्रिया चल रही है.

120 सीटों पर नामांकन की स्वीकृति

बताया गया कि तृतीय तल पर एमबीए विभाग स्थापित होगा. ऐसे में वहां आने-जाने के लिए लिफ्ट भी लगाया जाएगा. इसको लेकर भी तैयारी चल रही है. बता दें कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने विश्वविद्यालय में सत्र 2024-26 के लिए एमबीए कोर्स शुरू करने की स्वीकृति प्रदान की थी. परिषद ने 120 सीटों पर नामांकन की स्वीकृति दी है.

सिलेबस निर्माण का कार्य अंतिम चरण में

विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि दो वर्षीय एमबीए पाठ्यक्रम के संचालन को लेकर परिषद से मान्यता प्राप्त कई अन्य संस्थानों के सिलेबस का अध्ययन किया गया है. इसी आधार पर यहां का सिलेबस तैयार किया जा रहा है. इसके लिए गठित कमेटी सिलेबस को अंतिम रूप देने में लगी है.

Also Read: पटना में मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, डाक विभाग की गाड़ी से शराब तस्करी करते 6 गिरफ्तार

कुलपति ने क्या कहा

विश्वविद्यालय के कुलपति ने पिछले महीने प्रेस वार्ता कर बताया था कि कोर्स को मान्यता मिली है. ऐसे में शीघ्र मैनेजमेंट विभाग की स्थापना की जाएगी. बता दें कि विश्वविद्यालय के काॅमर्स विभाग में पूर्व से एमबीए कोर्स का सेल्फ फाइनेंस मोड में संचालन हो रहा है. मैनेजमेंट विभाग में एमबीए कोर्स शुरू होने के बाद कॉमर्स में सेल्फ फाइनेंस मोड में अगले सत्र से इस कोर्स का संचालन बंद हो जाएगा. यहां संचालित होने वाले एमबीए कोर्स की फी कम होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version