BRABU: विवि ने स्नातक 3rd ईयर की परीक्षा फॉर्म भरने का दिया आखिरी मौका

BRABU: विवि में स्नातक सत्र 2021-24 थर्ड ईयर की परीक्षा के लिए, छात्र अब विलंब शुल्क के साथ 6 अगस्त तक ऑनलाइन फार्म भर सकते है. बिआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्टूडेंट्स को अंतिम अवसर दिया गया है. विद्यार्थी 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ छह अगस्त तक संबंधित कॉलेज में जाकर परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे.

By Anshuman Parashar | August 1, 2024 8:15 PM
an image


BRABU: विवि में स्नातक सत्र 2021-24 थर्ड ईयर की परीक्षा के लिए, छात्र अब विलंब शुल्क के साथ 6 अगस्त तक ऑनलाइन फार्म भर सकते है. बिआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्टूडेंट्स को अंतिम अवसर दिया गया है. विद्यार्थी 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ छह अगस्त तक संबंधित कॉलेज में जाकर परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे.

लिखित परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हो जाएगी

विवि की थर्ड ईयर की प्रायोगिक परीक्षा 12 अगस्त से और लिखित परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होगी. इसको लेकर विश्वविद्यालय की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस बीच कई कॉलेज से छात्र-छात्राओं के फॉर्म नहीं भर पाने के अनुरोध पर अंतिम मौका दिया गया है. इस बारे में परीक्षा विभाग की ओर से सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज के प्राचार्यों को निर्देश जारी किया गया है.

ये भी पढ़े: एनएच पर भीषण सड़क हादसा में युवक की मौत, चालक ट्रक लेकर फरार

परीक्षा नियंत्रक के निर्देश में

परीक्षा नियंत्रक की ओर से भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि छह अगस्त तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरवाकर परीक्षा शुल्क विश्वविद्यालय के खाता में आरटीजीएस के माध्यम से जमा कराना सुनिश्चित करेंगे. जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित कर लिया गया है. अगले सप्ताह कॉलेज से परीक्षार्थियों की फाइनल लिस्ट मिलने के बाद परीक्षा विभाग केंद्रों की मैपिंग करके एडमिट कार्ड जारी करेगा. बता दें कि स्नातक थर्ड ईयर परीक्षा में 1 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version