बेहतर शोध पत्र के लिए शोधकर्ताओं को सम्मानित करेगा BRABU, कुलपति ने की घोषणा

क्वालिटी रिसर्च के संबंध में बीआरएबीयू के कुलपति ने कहा कि रिसर्च के लिए विभिन्न संस्थानों के साथ ग्रुप बनाया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने सीनेट सभागार में नैक मूल्यांकन को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा की और प्रोफाइल अपडेट करने का निर्देश दिया.

By Anand Shekhar | May 29, 2024 6:35 AM
an image

मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) के सीनेट सभागार में मंगलवार को कुलपति प्रो.डीसी राय की अध्यक्षता में नैक मूल्यांकन को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान पोर्टल पर सक्रिय हुए विभिन्न मॉड्यूल और गठित सेल की ओर से की गयी गतिविधियों की जानकारी दी गयी. कुलपति ने कहा कि रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से कार्ययोजना बनायी जा रही है. बेहतर रिसर्च पेपर पर काम करने वाले शोधार्थियों को सम्मानजनक राशि दी जाएगी.

कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के अपने कुलगीत को लेकर पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गयी है. उन्होंने विभिन्न सेल की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान पाया कि शिक्षकों की पूरी जानकारी पोर्टल पर नहीं है. उन्होंने कहा कि शिक्षक यह आदत में शामिल कर लें कि उनकी जो भी उपलब्धि होगी. उसे वे नियमित पोर्टल पर अपने प्रोफाइल में जोड़ेंगे. इसके लिए उन्हें आइडी और पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सीनेट हॉल में साउंड सिस्टम लगाया जाएगा. बैठक के दौरान विभिन्न संकायों के डीन, विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन आइक्यूएसी निदेशक प्रो.कल्याण कुमार झा और धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव प्रो.संजय कुमार ने किया.

नकारात्मक शक्तियों से सख्ती से निबटेंगे

कुलपति ने अपने अध्यक्षीय भाषण के दौरान कहा कि नकारात्मक शक्तियों से सख्ती से निबटेंगे. उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों और विश्वविद्यालय के अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अगर कोई भी उन्हें परेशान करता है, तो वे सीधे इससे अवगत कराएं. कुलपति स्वयं ही उसके खिलाफ एफआइआर करायेंगे.

सभी पीजी विभागों की फोटो वेबसाइट पर होगी अपलोड 

आइक्यूएसी निदेशक प्रो.कल्याण कुमार झा ने पीपीटी स्लाइड और पोर्टल पर मॉड्यूल के माध्यम से जानकारी दी. कहा कि सभी पीजी विभाग अपने विभाग की तस्वीर पोर्टल पर अपलोड करें. शिक्षक अपने रिसर्च से लेकर अपनी पूरी डिटेल्स प्रोफाइल में जोड़ें. कहा गया कि पीजी विभागों की तस्वीर और विभाग के शिक्षकों का विवरण वेबसाइट पर होने से विभागों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी.

ऑनलाइन आरटीआई की मिलेगी सुविधा 

विश्वविद्यालय ने अपने पोर्टल पर आरटीआइ से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध करायी है. इसमें रेगुलेशन और अन्य नियमों से जुड़े पत्र भी डाले गये हैं. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि शीघ्र स्टूडेंट्स और एक्टिविस्ट को ऑनलाइन आरटीआइ की सुविधा मिलने लगेगी.

वुमेन ग्रीवांस सेल बना, महिलाएं ही सदस्य 

विश्वविद्यालय ने छात्राओं, महिला शिक्षक और कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं और उनकी शिकायतों को सुनने के लिए विशेष सेल का गठन किया है. इस सेल में सभी पदाधिकारी और सदस्य महिला ही होंगे. इससे महिलाएं कंफर्ट होकर अपनी परेशानियों को उनके साथ साझा कर पायेंगी.

Also Read: BRABU Admission: आधा दर्जन से ज्यादा विषयों के लिए कटऑफ रहेगी हाई, जानें कब जारी होगी मेरिट लिस्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version