ब्रह्मपुरा में मंदिर से घंटा, पीतल के बर्तन व जनरेटर चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Brass utensils and generator stolen

By CHANDAN | July 10, 2025 8:24 PM
an image

संवाददाता, मुजफ्फरपुर ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जूरनछपरा स्थित महामाया स्थान मंदिर से बीती रात चोरों ने घंटा, पीतल के बर्तन, एक जनरेटर समेत लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. मामले को लेकर मंदिर के अध्यक्ष रंजन कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने में आवेदन दिया है. पुलिस उसके आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है. थाने को दिए आवेदन में रंजन कुमार ने बताया है कि मंदिर प्रांगण में घुसकर अज्ञात चोरों के द्वारा मंदिर का पूजा संबंधित सामानों का चोरी कर ली गयी है. मंदिर से 17 और 21 किलोग्राम का दो बड़ा-बड़ा पीतल का घंटा, पीतल का घघरा, बाल्टी, दो पीस आरती का थाली, पांच पीस लोटा, एक हाथ का घंटी, दो किलोग्राम का पीतल का छतरी, स्टोर रूम का दरवाजा तोड़कर तीन पीतल का परात और एक जेनेरेटर समेत कई अन्य सामान गायब है. अध्यक्ष ने बताया कि मंदिर में यह चौथी बार चोरी की घटना हुई है. इससे पहले भी तीन बार चोरी हो चुकी है. इसको लेकर थाने में शिकायत भी की गई थी. इधर, ब्रह्मपुरा थानेदार विजय लक्ष्मी ने बताया कि घटना की शिकायत मिलने के बाद मौके पर पुलिस को भेजा गया था. चोरों की पहचान के लिए मंदिर के आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version