औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा में सेंध, टूटी बाउंड्री, सुरक्षा पर उठे सवाल

बेला स्थित बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) के फेज-2 में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गयी है. औद्योगिक क्षेत्र की बाउंड्री कई जगहों पर टूटी हुई है

By LALITANSOO | June 27, 2025 7:45 PM
an image

माधव – 9 से 14

बेला स्थित बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) के फेज-2 में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गयी है. औद्योगिक क्षेत्र की बाउंड्री कई जगहों पर टूटी हुई है, जिससे इसकी सुरक्षा खतरे में है. 16 किलोमीटर के इस बड़े औद्योगिक क्षेत्र में हर आधे से एक किलोमीटर पर बाउंड्री को तोड़कर अतिक्रमण कर लिया गया है. इसके कारण यह क्षेत्र पूरी तरह से असुरक्षित हो गया है.

अतिक्रमण का बोलबाला

– बियाडा फेज-2 की बाउंड्री को कई जगहों पर तोड़कर अतिक्रमण किया है.

– इस अतिक्रमण के कारण औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा में सेंध लग गई है.

सामान की हेराफेरी

– चहारदीवारी में बड़े-बड़े सुराग कर दिये गये हैं, जिनसे सामान की हेराफेरी का भी मामला सामने आया है.

– औद्योगिक क्षेत्र से सामान की चोरी और अवैध तरीके से बाहर ले जाने की घटनाएं बढ़ सकती हैं.

प्रशासनिक अनदेखी

– यह सब कुछ सबके सामने हो रहा है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

– औद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक उदासीनता चौंकाने वाली है.

उद्योगों की सुरक्षा खतरे में

– यह स्थिति औद्योगिक इकाइयों के लिए एक बड़ा खतरा है, क्योंकि इससे चोरी, तोड़ फोड़ और अन्य आपराधिक गतिविधियों की आशंका बढ़ जाती है.

– सुरक्षा की यह कमी मुजफ्फरपुर को औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित करने की कोशिशों पर पानी फेर सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version