:: उत्तर बिहार में फिलहाल कहीं-कहीं होगी हल्की बारिश
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में मानसून की दस्तक के बावजूद भारी बारिश का इंतजार जारी है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र होने के कारण मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर सहित अन्य जिलों में फिलहाल अच्छी बारिश की संभावना कम है. हालांकि, कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है. सोमवार को भी दिन भर आसमान में बादलों और सूरज के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा. सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन वे बरसे नहीं. बादलों की मौजूदगी के बावजूद तीखी धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेचैन रखा. दिन का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.9 डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.2 डिग्री कम है. हवा की गति 2.6 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गयी और हवा की दिशा पुरवा रही. पिछले 24 घंटों में 5.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है, जो अपर्याप्त है.
— स्थानीय स्तर पर हल्की बारिश होने की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक स्थिति में बहुत अधिक बदलाव की उम्मीद नहीं है. हालांकि, स्थानीय स्तर पर हल्की बारिश जारी रह सकती है. लोगों को अभी भी गर्मी और उमस से जूझना पड़ सकता है. प्रशासन और कृषि विभाग लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और किसानों को सलाह दी जा रही है कि वे उपलब्ध जल स्रोतों का सदुपयोग करें. उम्मीद है कि जल्द ही मानसून सक्रिय होगा और उत्तर बिहार में अच्छी बारिश होगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और खेती-किसानी को भी फायदा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है