गृहस्वामी गुजरात में पेपर मिल में टेक्नीशियन का काम करता है मड़वन : करजा थाना क्षेत्र के बथना गांव में चोरों ने घर का एस्बेस्टस तोड़कर लाखों का सामान चुरा लिया़ इसको लेकर गृहस्वामी चंद्रभूषण कुमार ने करजा थाना में आवेदन दिया है़ बताया गया कि चोरों ने घर पर रखे एस्बेस्टस को तोड़कर अंदर घुस गया़ इसके बाद सभी कमरों को तोड़ कर घर में रखे ट्रंक, अटैची सहित अन्य सामान को तोड़कर बिखेर दिया़ साथ ही घर में रखे जेवरात, बर्तन, कपड़ा समेत करीब पांच लाख रुपये के समान की चोरी कर पीछे के रास्ते फरार हो गये़ गृहस्वामी चन्द्रभूषण कुमार सिंह सपरिवार गुजरात में रहते है़ं वह गुजरात में पेपर मिल में टेक्नीशियन है़ं घर में ताला लगा रहता था़ छुट्टी में वह अपने घर सपरिवार घूमने आये थे़ बुधवार को घर पहुंचते ही कमरे का ताला व एस्बेस्टस टूटा देख आसपास के लोगों को सूचना दी़ वहीं डायल 112 की टीम व करजा पुलिस को भी सूचना दी़ पुलिस ने जांच की़ करजा थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि जांच की गयी है़ गृहस्वामी द्वारा अब तक आवेदन नहीं दिया गया है़ आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी़
संबंधित खबर
और खबरें