पहले चरस जैसे मादक पदार्थ की बरामदगी, कोर्ट के समक्ष निकली ईंट, अब दोबारा होगी जांच

Bricks found in front of court

By LALITANSOO | May 14, 2025 8:39 PM
feature

सुगौली में 5 मार्च को 24 किलो के करीब बरामद हुआ था चरस, न्यायालय के समक्ष सैंपलिंग में निकला ईंट

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सुगौली रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) द्वारा हाल ही में बरामद किए गए चरस जैसे मादक पदार्थ के मामले में एक हैरान करने वाला मोड़ आया है. न्यायालय के समक्ष सैंपलिंग के दौरान बरामद पदार्थ ईंट का टुकड़ा निकला, जिससे पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद मामले की दोबारा जांच के लिए एक उच्च स्तरीय तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. जिस जांच कमेटी में शैलेंद्र भारती, एडीएम, मोतिहारी, शेख जन अहमद जानी, कमांडेट, आरपीएफ समस्तीपुर व रेल-पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर बीणा कुमारी शामिल है. जानकारी के अनुसार 5 मार्च को राजकीय रेल पुलिस द्वारा रेलवे सुरक्षा बल (वादी) के समन्वय से सुगौली रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर रेलवे स्टेशन सुगौली साइन बोर्ड के पास लावारिस हालत में में तीन काले रंग के पिठ्ठु बैग जिसमें अलग-अलग चार पैकेट भूरे रंग के टेप से लपेटे हुए चरस जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ था.जिनका वजन कुल-24.390 किलो था. जिसे मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जब्ती की कार्रवाई करते हुए अज्ञात तस्कर के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया था. इसके प्रारंभिक जांच में के लिए उमेश कुमार, रेल पुलिस उपाधीक्षक (मु-2) मुज, कैम्प बेतिया की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन किया गया था. हालांकि अब इस मामले की दोबारा जांच होगी. वहीं जल्द ही जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा.

लापरवाही या साजिश, होगी जांच

इस अप्रत्याशित खुलासे ने जीआरपी को सकते में डाल दिया है. इस गंभीर चूक को देखते हुए, तत्काल प्रभाव से मामले की दोबारा जांच के आदेश दिए गए हैं. जिसमें अनुभवी पुलिस अधिकारी शामिल हैं. यह कमेटी इस बात की पड़ताल करेगी कि आखिर बरामदगी के दौरान इतनी बड़ी चूक कैसे हुई और क्या इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या साजिश शामिल थी. बरामदगी के समय मौजूद परिस्थितियों का बारीकी से अध्ययन करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version