अनुपयोगी पुलों और स्क्रैप की होगी पहचान, विभाग ने मांगी रिपोर्ट

Bridges and scrap will be identified

By LALITANSOO | July 7, 2025 9:29 PM
an image

जिले में छोड़े हुए पुल-पुलियों का पथ निर्माण विभाग पटना ने मांगा रिकॉर्ड

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

पथ निर्माण विभाग अनुपयोगी पुलों, पुलियों और उनसे संबंधित स्क्रैप की पहचान करने का अभियान शुरू किया है. मुख्य अभियंता (यांत्रिक), यांत्रिक उपभाग, पथ निर्माण विभाग, बिहार पटना ने इस संबंध में सभी कार्यपालक अभियंताओं (राष्ट्रीय राजमार्ग सहित) को निर्देश जारी किए हैं. निर्देश में कहा गया है कि सभी प्रमंडलों को अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले अनुपयोगी पुल-पुलियों और उनसे संबंधित स्क्रैप के साथ-साथ यदि कोई अन्य अनुपयोगी मशीनरी या सामग्री हो, तो उसकी सूची तीन दिनों के भीतर निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध कराने को कहा है. इसके लिए मुख्य अभियंता (यांत्रिक) के कार्यालय और ईमेल आइडी शेयर किया है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि एकत्रित की गयी जानकारी का उपयोग आगे की कार्रवाई के लिए किया जाएगा. इस पहल से अनुपयोगी पड़ी संपत्तियों का उचित प्रबंधन हो सकेगा और उनसे राजस्व भी प्राप्त किया जा सकेगा. इसके लिए प्रारुप भी उपलब्ध कराया गया है. वहीं फोटोग्राफ भी भेजना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version