मुजफ्फरपुर: ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास रविवार शाम एक बाइक दुर्घटना में देवर-भाभी घायल हो गए. घायल महिला की पहचान अंजलि कुमारी (मनियारी थाना क्षेत्र के महंथ मनियारी निवासी) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, सामने से आ रहे एक ट्रक के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और पीछे बैठी अंजलि सड़क पर गिर गईं. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उनकी मदद की और उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि अंजलि अपने देवर के साथ किसी काम से शहर आई हुई थीं. इस दुर्घटना में उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उनके देवर को भी काफी चोट लगी है.
संबंधित खबर
और खबरें