प्रतिनिधि, मोतीपुर बरूराज थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में शुकवार की रात भूमि बंटवारे के विवाद में एक युवक ने अपने सहोदर भाई को चाकू से गोदकर मार डाला़ घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. मामले में मृतक की पत्नी के बयान पर भाई रितेश कुमार पटेल सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है़ वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़ बताया गया कि 32 वर्षीय मुकेश कुमार पटेल (मृतक) सुभाष पटेल का पुत्र था. दोनों भाइयों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था़ घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया़ इसी बीच आरोपी भाई फरार हो गया़ थानाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई के लिए जुट गयी है. परिजनों ने बताया है कि मुकेश कुमार पटेल और रितेश कुमार पटेल के बीच भूमि बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा था. इसको लेकर पूर्व में भी कई बार मारपीट हुई थी़ शुक्रवार की देर शाम रितेश कुमार पटेल अपने सहयोगियों के साथ आया और विवाद करने लगा. जब मुकेश कुमार पटेल उसे समझाने का प्रयास किया तो रितेश कुमार पटेल ने चाकू निकालकर भाई मुकेश के गले में घोंप दिया़ उसके बाद सिर पर भी चाकू से हमला कर दिया, जिससे लहूलुहान होकर मुकेश कुमार पटेल जमीन गिरकर छटपटाने लगा. चाकू घोंपने के बाद छटपटाता रहा युवक, देखते रहे लोग चाकू घोंपे जाने के बाद मुकेश कुमार पटेल जमीन गिरकर छटपटाता रहा और लोग देखते रहे़ किसी ने उसे अस्पताल पहुंचाने का भी प्रयास नहीं किया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने उसे नाजुक स्थिति में सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. इलाज के दौरान ही देर रात ही मुकेश की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. उसकी पत्नी सविता कुमारी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वह तीन बच्चों का पिता था. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रितेश कुमार पटेल फरार हो गया. पुलिस ने मृतक की पत्नी का बयान दर्ज किया है, जिसमें हत्या का कारण भूमि विवाद बताया गया है. रितेश कुमार पटेल सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है. वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है. इसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें