झमाझम पहली बारिश ने खोली नाला उड़ाही की पोल, शहर से पंचायत तक चला ”बुलडोजर”

'Bulldozer' ran from the city to the Panchayat

By Devesh Kumar | July 16, 2025 8:37 PM
an image

::: मानूसन पूर्व तैयारी के दौरान निगम ने सभी छोटे-बड़े नाला, कल्वर्ट व आउटलेट की सफाई होने का किया था दावा, बारिश के बाद हो रही परेशानी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मानसून ने आखिरकार मुजफ्फरपुर में भी अच्छे तरीके से दस्तक दे दी है और अपनी पहली ही झमाझम बारिश से मुजफ्फरपुर नगर निगम के मानसून-पूर्व दावों की पोल खोलकर रख दी है. निगम ने बड़े-बड़े दावे किये थे कि सभी छोटे-बड़े नाले साफ कर दिये गये हैं, लेकिन मंगलवार से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने शहर के कई हिस्सों को जलमग्न कर दिया है. हालांकि, इस बार मुख्य सड़कों पर पानी नहीं लगा है, लेकिन गली-मोहल्लों की स्थिति बेहद खराब है. ब्रह्मपुरा के संजय सिनेमा रोड से सटे राहुल नगर आदि मोहल्ले से लेकर इमलीचट्टी, बीबीगंज, बावन बीघा, बेला, धीरनपट्टी, दास कॉलोनी मिठनपुरा और सादपुरा जैसे इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कच्ची सड़क कीचड़ में सन गयी है. वहीं, जर्जर रोड पर पानी जमा होने के साथ घटना-दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है. छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने-आने में सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. हालात इतने बिगड़ गये कि नगर निगम की टीम को जेसीबी (बुलडोजर) लेकर सड़कों पर उतरना पड़ा. बुधवार को पूरे दिन शहर और आसपास के पंचायत इलाकों में बुलडोजर की मदद से जाम नालों और आउटलेट के पक्के निर्माण व स्लैब को तोड़कर पानी निकासी का काम शुरू किया गया. यह कार्रवाई उन दावों की हकीकत बयां करती है, जिनके तहत कहा गया था कि नालों की पूरी तरह से उड़ाही हो चुकी है. अब देखना यह है कि यह तात्कालिक कार्रवाई कितनी राहत देती है और भविष्य में ऐसी स्थिति से निपटने के लिए क्या ठोस कदम उठाये जाते हैं.

स्मार्ट सिटी का भी नाला जाम, तोड़ने से रोका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version