::: रोड नंबर एक में मन किनारे से बनाये गये अवैध कार पार्किंग को कराया गया खाली, खटाल भी तोड़ा
::: रोड नंबर दो व तीन में भी चलेगा बुलडोजर, अवैध तरीके से कब्जा करने वालों को दिया गया है तीन दिनों का अल्टीमेटम
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
सिकंदरपुर मन के सौंदर्यीकरण में बाधा बन रहे स्थायी व अस्थायी कब्जों को हटाने की बड़ी कार्रवाई शुरू हो गयी है. मंगलवार को जिला प्रशासन, नगर निगम व मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी की टीम संयुक्त रूप से बुलडोजर लेकर सिकंदरपुर मन के जूरन छपरा साइड से रोड नंबर एक में पहुंची. मन की जमीन पर अवैध तरीके से पार्किंग बना ली गयी थी. यही नहीं, खटाल का शेड निर्माण कर पूरी गंदगी मन में गिरायी जा रही थी. प्रशासनिक टीम ने नजरी-नक्शा से मन की जमीन की पैमाइश करने के बाद बुलडोजर लगाकर रोड नंबर एक किनारे से स्थायी व अस्थायी निर्माणों को तोड़ दिया. कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती के सामने किसी का कुछ नहीं चला. बाकी अन्य को भी खुद से तीन दिनों के भीतर कब्जा मुक्त करने की कड़ी चेतावनी दी गयी है. इसके बाद पुलिस प्रशासन सख्ती के साथ पेश आयेगा.बड़े अस्पताल की चहारदीवारी टूटेगी, मिला अल्टीमेटम
जूरन छपरा के रोड नंबर एक के अलावा दो व तीन में भी कब्जा है. प्रशासन की तरफ से एक सप्ताह के भीतर धीरे-धीरे सभी को मुक्त कराने की कार्रवाई की जायेगी. जूरन छपरा के एक बड़े अस्पताल की जो चहारदीवारी है, वह भी मन की जमीन में बनी हुई है. प्रशासन की तरफ से उसे भी तोड़ने की चेतावनी दी गयी है. तीन दिनों की मोहलत अस्पताल प्रशासन के साथ मवेशी का पालन कर रहे खटाल संचालक को दी गयी है. इसके बाद स्मार्ट सिटी की टीम प्रशासनिक सहयोग के साथ पूरी तरह से अतिक्रमण को खाली कराने की कार्रवाई करेगी.
बॉक्स :: चारों तरफ से बाउंड्री कर मन का चल रहा है सौंदर्यीकरण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है