फोन आने के बाद चल रहे थे गायब
स्थानीय रिपोर्टर के अनुसार, मृतक को बीते दिन सुबह 7 बजे एक फोन कॉल आया था, जिसके बाद से वह गायब चल रहे थे. परिजनों को अनहोनी की शंका हुई तो स्थानीय पुलिस थाने में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस अभी मामले की जांच कर ही रही थी, इसी बीच व्यवसायी का शव आज सुबह उसके घर के पास बने पॉल्ट्री फॉर्म के पास से बरामद किया गया है. शव मिलने की जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे. परिजनों में चीख पुकार मच गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इसके बाद मौके पर छानबीन की गई.
किसी से नहीं थी कोई दुश्मनी
मृतक के पिता का कहना है कि उसके बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. लेकिन, ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मृतक की व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा में किसी से दुश्मनी हो गई होगी और हत्या को अंजाम दिया गया है.
थानाध्यक्ष का बयान
थानाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर ने बताया कि दो जगह सीसीटीवी फुटेज देखा गया है, जिसमें व्यवसायी (मृतक) रेंजर साइकिल से जाते दिख रहा है. बिना मोबाइल और चप्पल के ही घर से निकला था. घटनास्थल से साइकिल बरामद हुई है. वहीं एफएसएल की टीम बुलाकर जांच करायी गयी है. मृतक कर्ज में डूबा हुआ था. इसलिए प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. मोबाइल की सीडीआर मंगवायी गयी है. घर से निकलने से पहले जिस-जिस नंबर से बात की थी, वह डिलीट है. वह कभी साइकिल से नहीं निकलता था. फिर किसका कॉल आने पर वह साइकिल से निकला था, यह जांच के बाद ही पता चलेगा वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा.
रिपोर्ट – भूषण
ALSO READ: PM Modi Gift: बिहार में बनेगा देश का दूसरा सबसे बड़ा पावर प्लांट, 29 मई को पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास