फर्जी जीआरपी जवान बनकर प्रेमी युगल से ठग लिया 10 हजार नकदी व मोबाइल

फर्जी जीआरपी जवान बनकर प्रेमी युगल से ठग लिया 10 हजार नकदी व मोबाइल

By CHANDAN | July 5, 2025 8:40 PM
an image

: झारखंड के देवघर की रहने वाली है लड़की व बांका जिला का है लड़का : जंक्शन के बाहर देर रात दोनों को घूमते देखकर ठग ने किया ट्रैप संवाददाता, मुजफ्फरपुर झारखंड के देवघर से फरार प्रेमी युगल को जंक्शन के बाहर एक बदमाश ने फर्जी जीआरपी जवान बनाकर मोबाइल व 10 हजार नकदी की ठगी कर ली. फिर, डायल 112 की टीम को बुलाकर दोनों को नगर थाने की पुलिस के हवाले करवा कर शातिर फरार हो गया. फिलहाल, नगर थाने पर दोनों प्रेमी युगल को रखा गया है. लड़की देवघर की है. वहीं, लड़का बांका जिला के बहुसी का रहने वाला रवि किशन है. पुलिस ने दोनों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. परिजन के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. लड़का बालिग व लड़की नाबालिग लग रही है. पुलिस को दी जानकारी में रवि किशन ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बीते गुरुवार को घर से निकला था. शुक्रवार की रात मुजफ्फरपुर जंक्शन के बाहर दोनों बैठे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति आया और बोला कि वह जीआरपी का जवान है. बाहर बैठे हो कोई बदमाश या अपराधी कुछ भी कर सकता है. कहां से भागकर आये हो, पूरी जानकारी दो. उसके बाद बोला कि वह उसके घर तक पहुंचवा देगा. अपने पिता से बात कराओ. इसके बाद उसके पिता को डरा धमका कर घर पहुंचाने की बात कह 10 हजार रुपये मंगवा लिया. फिर, उसका मोबाइल ले लिया. बोला कि डायल 112 की टीम को बुला देते हैं. वह घर पहुंचा देगा. उसके मोबाइल से ही पुलिस को कॉल किया. जब तक पुलिस आती ठग मोबाइल व रुपये लेकर भाग निकला.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version