Muzaffarpur : ईश्वर के शरणागत होने से मानव को पापों से मिलती है मुक्ति

Muzaffarpur : ईश्वर के शरणागत होने से मानव को पापों से मिलती है मुक्ति

By ABHAY KUMAR | May 5, 2025 9:48 PM
feature

प्रतिनिधि, कटरा प्रखंड की यजुआर मध्य पंचायत अंतर्गत गोविन्द चौक परिसर में आयोजित राम कथा ज्ञान यज्ञ के आठवें दिन सोमवार को कथावाचक राघवाचार्य जी महाराज ने कहा कि मानव को ईश्वर के शरणागत होने से सारे पापों से मुक्ति मिल जाती है. भगवान राम के शरणागत सुग्रीव व विभीषण हुए तो उनलोगों का उद्धार हुआ. सबरी शरणागत हुई तो उनका बेरा पार हुआ. भगवान के अलावा किसी अन्य का शरणागत नहीं होना चाहिए. लोग अज्ञानतावश दुःख भोगता है. जीव सद्गुरु के सान्निध्य में जाकर उनके उपदेशों को हृदयग्राह्य करते हैं तो उन्हें सारे दुःखों से मुक्ति मिल जाती है. गुरु ईश्वर के सान्निध्य में ले जाकर परमब्रह्म की प्राप्ति कर सभी दुःखों व पापों से मुक्त होने के बाद प्रभु के परमपद को प्राप्त करते हैं. भगवान अपने भक्तों व ऋषि के पास जाकर उनके कष्टों को सुनकर उसकी रक्षा करते हैं. कार्यक्रम के सफल संचालन में आयोजक प्रभास ठाकुर, देवचंन्द्र ठाकुर, रतिकान्त चौधरी, अमोल ठाकुर सहित अन्य लोगों ने सहयोग किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version