नीति आयोग की बैठक : योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट तलब, तीन दिन का अल्टीमेटम

Call for progress report on plans

By Prabhat Kumar | May 15, 2025 8:06 PM
an image

24 मई को दिल्ली में होगी नीति आयोग की दसवीं बैठक जिले के 19 महत्वपूर्ण विभागों के पदाधिकारियों को पत्र जारी मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर नीति आयोग की दसवीं बैठक, जो 24 मई को दिल्ली में आयोजित होने वाली है, को लेकर तैयारियां तेज हो गयी है. इस महत्वपूर्ण बैठक में पिछली नौवीं बैठक में दिये गये विभिन्न योजनाओं के निष्पादन के निर्देशों और उनकी प्रगति पर विस्तृत चर्चा की जाएगी.इस संदर्भ में, जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार ने जिले के 19 महत्वपूर्ण विभागों के पदाधिकारियों को पत्र जारी किया है. उन्होंने इन सभी पदाधिकारियों से नीति आयोग की बैठक से संबंधित अनुपालन रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. यह रिपोर्ट योजना एवं विकास विभाग, पटना को आगे भेजी जाएगी, ताकि राज्य स्तर पर योजनाओं की प्रगति का आकलन किया जा सके. जिला योजना पदाधिकारी द्वारा भेजे गए पत्र में सिविल सर्जन, जिला खेल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ), मत्स्य पदाधिकारी, आईसीडीएस के अधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला अवर निबंधक, जिला उद्यान पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता और मुशहरी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) समेत अन्य विभागों के प्रमुख शामिल हैं. इन सभी को अपनी-अपनी विभागों से संबंधित अनुपालन रिपोर्ट तीन दिनों के अंदर जमा करने का सख्त निर्देश दिया गया है.यह उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व योजना एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव ने भी सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर इस बैठक की जानकारी दी थी. उन्होंने आयोग द्वारा अनुपालन रिपोर्ट की मांग का उल्लेख करते हुए बताया था कि पहले भी इस संबंध में अनुरोध किया गया था, लेकिन अब तक रिपोर्ट प्राप्त न होना चिंता का विषय है. अपर मुख्य सचिव ने इस मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और समय पर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है.जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार के इस कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि जिला प्रशासन नीति आयोग की बैठक को लेकर गंभीर है और योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट समय पर भेजने के लिए अधिकारियों को हिदायत दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version