डी 7
-सरकार बनाओ अधिकार पाओ का किया आह्वान
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
विकासशील इंसान पार्टी ने शहर में मिशन 2025 के तहत सरकार बनाओ, अधिकार पाओ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि यह चुनावी वर्ष है और अब समय आ गया है कि किये संघर्ष को परिणाम में बदला जाये. पिछले लोकसभा चुनावों में तेजस्वी यादव के साथ उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के रथ की गति को धीमा करने का काम किया था और यह ताकत जनता के समर्थन से प्राप्त हुई थी. जब तक हमारी सरकार नहीं बनेगी, तब तक निषादों को आरक्षण मिलना मुश्किल है. सम्मेलन में नुरुल होदा, महावीर साहनी, नीरा पासवान, धीरू यादव, नीलाभ व सुनीता सहनी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है