Home बिहार मुजफ्फरपुर कैंसर और डायलिसिस जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज अब मुजफ्फरपुर में ही संभव: मंगल पांडे

कैंसर और डायलिसिस जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज अब मुजफ्फरपुर में ही संभव: मंगल पांडे

0
कैंसर और डायलिसिस जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज अब मुजफ्फरपुर में ही संभव: मंगल पांडे

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 29.80 करोड़ की लागत से बने अत्याधुनिक मॉडल सदर अस्पताल का किया शुभारंभ

11.56 करोड़ की लागत से 27 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनेंगे

सदर अस्पताल में अब कुल 290 बेड उपलब्ध

स्वास्थ्य विभाग में मानव बल की कमी दूर करने के लिए अगले दो-तीन महीनों में 41 हजार नयी भर्तियां

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

पिछले पाँच वर्षों में स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो काम किया है, उसका फायदा अब मरीजों को मिल रहा है. बीमार होने पर अब लोगों को दूसरे राज्यों में इलाज कराने नहीं जाना पड़ रहा है. चाहे कैंसर की बीमारी हो या फिर डायलिसिस कराना हो, सभी जिले में ही हो रहा है. पहले एसकेएमसीएच में और अब 29.80 करोड़ की लागत से मॉडल सदर अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध है. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में 27 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण किया जा रहा है, जिसे अक्टूबर तक पूरा करना है. एचडब्ल्यूसी के निर्माण में 11 करोड़ 56 लाख की लागत आ रही है. उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को सदर अस्पताल स्थित मॉडल सदर अस्पताल के शुभारंभ के दौरान कहीं.

उन्होंने कहा कि मॉडल सदर अस्पताल में कुल 100 बेड उपलब्ध हैं. इसके अलावा सभी तरह की उच्च स्तरीय चिकित्सकीय सुविधा का लाभ भी यहाँ लिया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि अब सदर अस्पताल में 290 बेड उपलब्ध हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा नाम की कोई चीज नहीं थी. कहीं-कहीं सिर्फ खंडहरनुमा भवन दिखाई देते थे. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए अंतरविभागीय समन्वय, ग्राम पंचायतों के माध्यम से जागरूकता सहित अन्य कार्य के लिए उन्होंने जिला प्रशासन एवं जिलाधिकारी सुब्रत सेन का भी आभार प्रकट किया. अब जजुआर हॉस्पिटल में भी बेहतर सुविधा मिलेगी.

विधायक रामसूरत राय ने कहा कि हमारा परिवार बड़ा है, जो काम करता है उसी को लोग खोजते हैं. आज हमारी जनता सरकारी अस्पताल में बेहतर इलाज करा रही है. बड़े नेता और लोग भी सरकारी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. चाहे दवा हो या ऑक्सीजन, सभी यहां मिलती हैं. डबल इंजन की सरकार में सब कुछ मुमकिन है. सांसद वीणा देवी ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले में इतिहास रच दिया गया है, जहाँ इतनी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल रही हैं. 2001 में देखा था कि बेड से लेकर दवा तक नहीं थी, लेकिन आज सभी कुछ लोगों को मिल रहा है. पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने कहा कि हम लोग इस अस्पताल को पहले से देखते आए हैं. पूरे बिहार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम किया गया है. बिहार के सभी लोग अब बिहार में ही बेहतर इलाज करा रहे हैं. आने वाले समय में यह अस्पताल दूसरे राज्यों से भी बेहतर बनेगा.

दो महीनों में लगभग 41 हजार नयी नियुक्तियां

मंगल पांडेय ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से यह जानकारी मिली है कि विभाग में और मानव बल की आवश्यकता है. इसे ध्यान में रखते हुए अगले दो-तीन महीनों में लगभग 41 हजार नई नियुक्तियाँ करने जा रहे हैं. इससे स्वास्थ्य संस्थानों में मानव बल की कमी को पूरा किया जा सकेगा. अभी अस्पताल में पंद्रह दिन ओपीडी ही चलेगा. इसके बाद अगले माह से सभी चिकित्सकों के साथ मरीजों का हर संभव इलाज होने लगेगा.

16 विभागों की ओपीडी सेवाएं होंगी शुरू

नये बने मॉडल सदर अस्पताल को तीन फ्लोर का बनाया गया है. इसके निचले तल पर 16 विभागों की ओपीडी सेवाएँ शुरू की गई हैं. यहाँ मरीजों के बैठने की उचित व्यवस्था है. अस्पताल में 20 बेड इमरजेंसी सेवा के लिए हैं. पहले फ्लोर पर आइपीडी और ऑपरेशन थिएटर की सुविधा उपलब्ध है.

एइएस किट का किया वितरण

मंगल पांडेय ने कहा कि पिछले पाँच-छह वर्षों से हमने चमकी बुखार को लगभग समाप्त कर दिया है. एएनएम को चमकी किट भी प्रदान किया गया है. यह हर स्वास्थ्य संस्थान को दिए जायेंगे. इसमें 13 प्रकार के उपकरण हैं और उपकरणों से संबंधित प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है.

मंच का संचालन डीपीएम रेहान अशरफ तथा समापन सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने किया. मौके पर सांसद वीणा देवी, पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता,औराई के विधायक रामसूरत राय, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष पूर्वी विवेक कुमार, पश्चिमी जिलाध्यक्ष हरि मोहन चौधरी, जदयू महानगर अध्यक्ष अनुपम कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा,पूर्व जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, पूर्व विधायक बेबी कुमारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version