सिपाही भर्ती में जाने के लिए परीक्षार्थियों की भीड़, इंटरसिटी एक्सप्रेस पर किया कब्जा

Captured the Intercity Express

By LALITANSOO | July 22, 2025 9:21 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बुधवार से शुरू हो रही सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर मंगलवार दोपहर से ही विभिन्न जिलों में जाने के लिए परीक्षार्थियों की भीड़ पहुंचने लगी थी. शाम होते-होते स्थिति तब और बिगड़ गयी जब जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13225) पर परीक्षार्थियों ने लगभग कब्जा कर लिया. जानकारी के अनुसार, ट्रेन के कोच में सीट कब्जा की होड़ में बड़ी संख्या में छात्र ट्रैक पर उतर आए, जिससे स्टेशन पर भारी अफरातफरी मच गयी. देर रात तक जंक्शन पर परीक्षार्थियों की भीड़ बनी रही, जिससे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. भीड़ की गंभीरता को देखते हुए, बुधवार को पटना रूट पर ट्रेन ऑन डिमांड की व्यवस्था करने की मांग की गयी है, ताकि परीक्षार्थियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में सुविधा हो.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version