प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच-57 पर बुधनगरा गांव के समीप कार ने एक बाइक में ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायलों में गांव के ही सुधीर ठाकुर के 35 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार ठाकुर और देवेंद्र सहनी के 34 वर्षीय पुत्र संजीत सहनी है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. बताया गया है कि बाइक सवार दोनों युवक घर से आदिगोपालपुर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने जा रहे थे. इसी बीच मुजफ्फरपुर से दरभंगा की ओर जा रही कार ने पीछे से ठोकर मार दी. घटना के बाद कार सवार व चालक फरार हो गये़ इधर, घायलों की स्थिति चिंताजनक देख एसकेएमसीएच से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें