मुजफ्फरपुर . अहियापुर थाना के चंदन बखरी में मंगलवार की दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे गड्ढे में पलट गया. बताया जाता है कार चला रही महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से महिला को कार से निकाल कर इलाज के लिए पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों का कहना था कि अचानक सामने से दूसरी चारपहिया वाहन आ गयी. उसके कट लेने से महिला चालक का गाड़ी से नियंत्रण बिगड़ गया और 20 फीट नीचे गड्ढे में पलट गयी. कार एक पेड़ में टकरा कर नीचे रूक गयी. इसमें महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. उसकी पहचान की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें