लिफ्ट देकर कैश-ज्वेलरी छीनी, लूटे पैसों से भरवाया पेट्रोल

लिफ्ट देकर कैश-ज्वेलरी छीनी, लुटे पैसों से भरवाया पेट्रोल

By CHANDAN | August 1, 2025 7:10 PM
an image

दीपक-18

झपहां ओवरब्रिज के पास बेहोश कर सड़क के किनारे फेंका

छीने गये एटीएम व मोबाइल से निकाल लिये एक लाख रुपये

अजय को कार में नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश किया और झपहां ओवरब्रिज के पास सड़क किनारे फेंककर भाग गये. वारदात 22 जुलाई की सुबह 6:30 से 7 बजे के बीच हुई. वह डिब्रूगढ़ से अवध असम एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. अजय नाती के जनेऊ संस्कार के लिए आये थे. वे कटरा जाने के लिए स्टेशन के बाहर सवारी ढूंढ़ रहे थे. तभी कार चालक ने उन्हें कटरा जाने की बात कहते हुए गाड़ी में बैठा लिया. थोड़ी दूर गये ही थे कि तीन और लोग कार में सवार हो गये.

बेटे से बात, कहा-मैं लुट गया

मेडिकल ओवरब्रिज के पास पहुंचते ही अपराधियों ने अजय को हथियार दिखाकर मारपीट की. सारा सामान, नकदी, मोबाइल, एटीएम कार्ड और ज्वेलरी लूट ली.नशीला पदार्थ सूंघाकर बेहोश कर दिया और गाड़ी से उतारकर भाग गये. होश आने पर अजय ने एक राहगीर के मोबाइल से अपने बेटे को सूचना दी. बाद में उन्होंने अहियापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज देख रही है.

शातिरों ने बाइक की टंकी फुल करायी

अपराधियों ने लूटे मोबाइल से यूपीआइ आइडी का इस्तेमाल कर 50 हजार कैश निकाला. इसके अलावा, एक एटीएम से मोतिहारी में 21 हजार और दूसरे से अहियापुर में 27 हजार रुपये निकाल लिये. इतना ही नहीं, अहियापुर के एक पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक की टंकी भी फुल करायी.

मिली है शिकायत, कर रहे जांच

पीड़ित ने बताया कि उनकी तबीयत काफी बिगड़ गयी थी. 22 जुलाई से 30 जुलाई तक उन्होंने गांव में ही उपचार कराया. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है. जांच कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version