सड़क दुर्घटना में घायलों का होगा कैशलेस इलाज

Cashless treatment for road accident

By KUMAR GAURAV | July 1, 2025 9:08 PM
an image

– सभी जिलों के जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सह डीएम को लिखा पत्र

– योजना के तहत घायल को तत्काल चिकित्सा सहायता को लेकर अधिक 1.5 लाख रुपये की सुविधा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

इधर बताते चले कि सड़क दुर्घटना में घायलों को उपचार के लिए विभाग द्वारा कुछ राशि उपलब्ध करायी जाती है. जिसे लेने के लिए घायल व्यक्ति के परिजन को तय फॉरमेट में आवेदन करना होता है. कुछ मामलों में ऐसा देखा गया है कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का समय से इलाज नहीं हो पाने के कारण उनकी मौत हो जाती है. सरकार द्वारा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन के रूप में गुड सेमिरिटन के तहत दस हजार रुपये के इनाम की राशि भी प्रदान की जाती है. अब इस कैशलेस योजना के चालू होने के बाद दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले आगे आयेंगे और उस व्यक्ति का इलाज भी फौरन अस्पताल में शुरू हो सकेगा. इस योजना का लाभ सरकार द्वारा चिह्नित अस्पताल में मिलेगा. योजना के तहत सात दिनों से अधिक समय लगने पर और 1.50 लाख रुपये से अधिक खर्च होने पर खर्च पीड़ित व्यक्ति के परिवार को खुद वहन करना होगा. गरीब व्यक्ति को इलाज कराने में सक्षम नहीं है उन्हें इससे काफी लाभ मिलेगा. इसके पीछे परिवहन विभाग का एक मात्र उद्देश्य घायल को फौरन चिकित्सीय सुविधा प्रदान कर उनकी जिंदगी को बचाना है. इस योजना का लाभ पीड़ित पक्ष को कैसे मिलेगा इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किया जायेगा. फिलहाल सरकार की घोषणा के बाद योजना को लागू करने को लेकर विभाग की ओर से पहल शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version