सुरक्षा इंतजाम करने के दिए गए निर्देश
पत्र में बताया गया है कि सड़क सुरक्षा पर गठित सुप्रीम कोर्ट की कमेटी राज्य में सड़क हादसों में हो रही मौतों को गंभीरता से लेती है. सर्दी के मौसम में कोहरे और धुंध के कारण सड़कों पर विजिबलिटी कम हो जाती है. जिसके कारण दुर्घटनाएं होती हैं. इसे कम करने के लिए सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं.
इन बिंदुओं पर पर करना है काम
- मानकों के अनुसार सड़कों पर लेन मार्किंग कराना
- सड़कों पर कैट्स आइ के साथ मीडियन मार्कर
- सड़क के आसपास स्थित मकानों व पेड़ के निकट ऑब्जेक्ट हजार्ड मार्कर
- रेट्रो रिफलेक्टिव टेप
- सूचनात्मक व चेतावनी संबंधित सड़क सुरक्षा चिन्ह लगाना व मरम्मत
- मानकों के अनुसार पुल-पुलिया के पास क्रश बैरियर का निर्माण कराना
- निर्माणाधीन पथों में वर्क जोन सेफ्टी व ट्रैफिक मैनेजमेंट करना
क्या होता है, कैट्स आई
कैट्स आई रिफ्लेक्टिव रोड स्टड हैं जो रात में ड्राइवरों के लिए सड़क की सीमाओं को रोशन करने में मदद करते हैं. वे उन सड़कों पर सबसे अधिक प्रचलित हैं जहां स्ट्रीट लाइटिंग उपलब्ध नहीं है, जिसमें दोनों तरफ सड़क के किनारे, बीच में सड़क विभाजन और किसी भी लेन परिवर्तन या स्लिप रोड को संकेत देना शामिल है. हाल ही में, मुजफ्फरपुर की प्रमुख सड़कों से सफेद पट्टियां, कैट्स आई और रिफ्लेक्टर गायब हो गए हैं. कोहरा भी शुरू हो गया है. ऐसे में रात में यात्रा के दौरान दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है.
Also Read: Bihar News: सर्दी बढ़ने के साथ ही मुजफ्फरपुर में राइनो वायरस का कहर, 109 बच्चे अस्पताल में भर्ती
Also Read: Chirag Paswan: पशुपति पारस को लेकर चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान, बोले- ‘मेरे और उनके खून में फर्क’