Muzaffarpur : तीन ट्रक पर लदे मवेशी जब्त, छह तस्करों से पूछताछ

Muzaffarpur : तीन ट्रक पर लदे मवेशी जब्त, छह तस्करों से पूछताछ

By ABHAY KUMAR | August 1, 2025 9:37 PM
an image

प्रतिनिधि, गायघाट थाना क्षेत्र के गायघाट चौक के समीप एनएच-57 से तस्करी के लिए तीन ट्रक से ले जा रहे 102 मवेशियों को पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं मौके से छह तस्कर को भी हिरासत में लिया गया. सभी 102 मवेशियों में 78 गाय और 24 बछड़े थे़ इनमें से 15 मवेशी मृत पाये गये. तस्करों के पास किसी तरह का कोई कागजात नहीं था. सभी मवेशियों को छपरा से कटिहार ले जाया जा रहा था. थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान शक के आधार पर जब तलाशी ली गयी, तो तीनों ट्रक पर अवैध रूप से लादे गये मवेशी थे. सभी मवेशियों को क्रूरतापूर्वक बांधा गया था. जगह व आक्सीजन की कमी के कारण दर्जनभर मवेशियों की हालत खराब हो गयी थी. वहीं 15 पशुओं की मौत हो गयी थी़ सभी मवेशियों को मुजफ्फरपुर गोशाला भेज दिया गया है. वहीं मौके से गिरफ्तार तस्कर की पहचान कटिहार जिले के मनशाही थाना क्षेत्र निवासी मो मफिजूल व मो जैदू, छपरा जिले के नगर थाना क्षेत्र निवासी हाकिम राय, दरियापुर थाना क्षेत्र निवासी दीपक कुमार, गरखा थाना क्षेत्र निवासी सूरज राय, मनौरा थाना निवासी सुरेश राय के रूप में की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि इनलोगों द्वारा कोई भी कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया और न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया. सभी गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है़

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version