खुशी अपहरण कांड में जेल से छूटे अमन से पूछताछ के लिए सीबीआइ पहुंची मुंबई

CBI reached Mumbai for questioning

By CHANDAN | May 6, 2025 9:55 PM
an image

: सबीआइ के पहुंचते ही अमन ने बदल लिया ठिकाना : हाइकोर्ट में सोमवार को मामले की हुई थी सुनवाई : खुशी के पिता ने कहा सीबीआइ की जांच पर भरोसा संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर की चर्चित छह वर्षीय मासूम खुशी अपहरण कांड में सीबीआइ जेल से छूटे अमन से पूछताछ करेगी . सीबीआइ को उसका लोकेशन मुंबई में मिला था. जब टीम पहुंची तो वह उस जगह पर नहीं मिला. सीबीआइ की टीम अमन से अपहरण कांड में फिर से विस्तृत पूछताछ करना चाह रही है. लेकिन, अब तक उसके ठिकाने के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है. खुशी के पिता राजन साह ने बताया कि सीबीआइ उनकी बेटी को ढूंढने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उसने पूर्व में सीबीआइ को कहा था कि छह संदिग्ध व जेल भेजे गए अमन से पूछताछ के बाद उसकी बेटी के बारे में जानकारी मिल सकती है. इसी कड़ी में सीबीआइ अब अमन से पूछताछ के लिए उसकी तलाश कर रही है. पता चला है कि उसका लोकेशन मुंबई में मिलने के बाद टीम वहां भी गयी थी. लेकिन, अमन वहां से निकल गया था. सीबीआइ जल्द ही संदिग्धों को नोटिस देकर बुलाकर पूछताछ कर सकती है. इधर, हाइकोर्ट में खुशी के पिता की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई की गयी. इसमें कोर्ट ने सीबीआइ की ओर से जांच से संबंधित दाखिल किये गये प्रगति प्रतिवेदन व अन्य कागजातों की सत्यापित प्रति याचिका के साथ अधिवक्ता से मांग की गयी है. जानकारी हो कि शहर की चर्चित खुशी अपहरण कांड की जांच सीबीआइ डेढ़ साल से अधिक समय से कर रही है. अब तक सीबीआइ को कुछ खास सुराग हासिल नहीं हुआ है. राजन साह ने सीबीआइ को छह संदिग्धों के नाम बताये थे. साथ ही कहा था कि उसकी बेटी के अपहरण केस में अमन जेल भेजा गया था. फिलहाल, वह जमानत पर चल रहा है. उससे पूछताछ करने पर कई अहम खुलासा हो सकता है. राजन साह का कहना है कि सीबीआइ से दो दिन पहले उसने संपर्क साधी थी. इस दौरान बताया गया था कि अमन से पूछताछ करने के लिए मुंबई पहुंची थी. लेकिन, वह अपना ठिकाना बदल लिया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version