बिहार में CBSE किताबों की कीमतों में आया भारी उछाल, अभिभावकों की परेशानी बढ़ी

Bihar News: मुजफ्फरपुर में इस बार CBSE किताबों की कीमतों में 30% तक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे अभिभावकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पिछले साल के मुकाबले किताबों के दाम काफी बढ़ गए हैं, जिससे शिक्षा का खर्च और भी अधिक बढ़ गया है.

By Anshuman Parashar | April 1, 2025 9:08 PM
an image

Bihar News: मुजफ्फरपुर में नए सत्र में CBSE की किताबों की कीमतें बढ़ गई हैं, जिससे माता-पिता की मुश्किलें बढ़ रही हैं. इस साल किताबों के दाम 30% तक बढ़ चुके हैं, जिससे निजी स्कूलों में पढ़ाई और महंगी हो गई है.

अभिभावकों का कहना है कि स्कूल सिर्फ चुनिंदा प्रकाशकों की किताबें इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनकी कीमत ज्यादा होती है. पिछले साल कक्षा 1 की किताबें 2200 रुपये में मिलती थीं, लेकिन इस साल 2700 रुपये हो गई हैं. इसी तरह, पांचवीं कक्षा की किताबों का सेट 5500-6000 रुपये से बढ़कर 7200 रुपये तक पहुंच गया है.

दो बच्चों की किताबों में 15 हजार रुपये का खर्च

व्यवसायी रोहित कुमार ने बताया कि उनके दो बच्चे तीसरी और छठी कक्षा में जा रहे हैं. उनकी किताबों पर ही करीब 15 हजार रुपये खर्च हो रहे हैं. गृहिणी शोभा कुमारी ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई से घर का बजट गड़बड़ा गया है. कई माता-पिता का मानना है कि प्रकाशक मनमाने तरीके से कीमतें बढ़ा रहे हैं, जो कि गलत है.

NCERT की किताबें सस्ती, CBSE की महंगी

मोतीझील के किताब विक्रेता अविनाश कुमार के मुताबिक, CBSE की किताबों के दाम 30% तक बढ़े हैं, लेकिन एनसीईआरटी की किताबों की कीमत नहीं बढ़ी है. चूंकि निजी स्कूल CBSE की किताबें ही लगवाते हैं, इसलिए माता-पिता को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं.

ये भी पढ़े: सोशल मीडिया पर लाइफस्टाइल दिखाना पड़ सकता है महंगा! आयकर विभाग करेगा अब डिजिटल अकाउंट्स की जांच

अभिभावकों की मांग – सरकार करे हस्तक्षेप

माता-पिता चाहते हैं कि सरकार इस मामले में दखल दे, ताकि निजी स्कूल और प्रकाशक मनमानी न कर सकें. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो आने वाले सालों में पढ़ाई का खर्च और बढ़ सकता है, जिससे आम परिवारों पर भारी असर पड़ेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version