11 हजार संदिग्ध पर धारा 107 व 200 से अधिक पर सीसीए
मुजफ्फरपुर.
धारा 107 के तहत जारी नोटिस को गंभीरता से न लेने वालों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है. ठीक चुनाव के दिन भी उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रशासन काफी सख्त है. प्रत्येक बूथ पर ऐसे लोगों की सूची रहेगी और ऐसे लोगों के पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. जिन लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत नोटिस जारी किया गया उन्हें एसडीओ के यहां उपस्थित होकर बांड भरना है. उपस्थित नहीं होने वालों के खिलाफ धारा 113 के तहत कार्रवाई कर उनके विरुद्ध वारंट निर्गत किया गया है, जिनकी गिरफ्तारी चुनाव के दिन भी हो सकती है. जिले में पहली बार इस प्रकार की कार्रवाई शुरू की गयी है.