Muzaffarpur : सीसीटीवी फुटेज से खुला व्यवसायी की मौत का राज, की थी आत्महत्या

Muzaffarpur : सीसीटीवी फुटेज से खुला व्यवसायी की मौत का राज, की थी आत्महत्या

By ABHAY KUMAR | May 21, 2025 1:21 AM
an image

गरहां थाना क्षेत्र के भगवानपुर घोंचा टोले मोहना गांव निवासी नंदकिशोर साह के पुत्र मुकेश कुमार साह उर्फ वकील साह की मौत का राज सामने आने लगा है. घटना की जब पुलिस ने जांच शुरू की तो तरह-तरह की बातें सामने आने लगी़ं इस दौरान सबसे पहले पुलिस ने उर्वरक, पोल्ट्री फार्म सह गल्ला व्यवसायी के घर से निकलने के बाद रास्ते में जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इस दौरान पुलिस ने फुटेज में देखा कि व्यवसायी रेंजर साइकिल से जा रहा है. वहीं पुलिस को एक और सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है, जिसमे व्यवसायी पैदल बागमती नदी की ओर जाता दिख रहा है. उसके बाद पुलिस ने घटना को आत्महत्या मान रही है. वहीं तीन-तीन जगह व्यवसाय में लगातार हो रहे नुकसान से व्यवसायी काफी परेशान था. जांच के दौरान व्यवसायी ने लगभग एक दर्जन क्रेडिट कार्ड के जरिय बैंक से ऋण लिया था. इतना ही नहीं गांव, घर व आसपास के महाजनों से भी ब्याज पर कर्ज लिये हुए था. कर्ज से उबरने का उसे कोई राह नहीं दिखा तो उसने घर से मोबाइल छोड़कर अहले सुबह साइकिल से निकल गया और नदी में डूबने के लिए पैदल जा रहा था. जिस घटनाक्रम का फुटेज पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जब थानाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर ने जांच शुरू की तब सामने आया. थानाध्यक्ष ने बताया कि काफी कर्ज में डूबने के कारण व्यवसायी ने आत्महत्या की है, जो सीसीटीवी फुटेज में कैद है. वहीं एफएसएल टीम और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version