मताधिकार से वंचित करने की साजिश कर रही केंद्र सरकार

Central government is conspiring

By Vinay Kumar | July 14, 2025 8:23 PM
an image

भाकपा ने नगर परिषद् का किया सम्मेलन, संघर्ष तेज करने का आह्वान उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर भाकपा ने शहर के पुरानी गुदड़ी स्थित एक विवाह भवन में नगर परिषद् का सम्मेलन का आयोजन किया. उद्घाटन करते हुए पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य अजय कुमार सिंह ने कहा कि भाकपा का शताब्दी वर्ष चल रहा है. केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार में आमलोगों की हकमारी जारी है. केंद्र सरकार बिहार विधानसभा चुनाव में हार की संभावना से घबराकर चुनाव आयोग के माध्यम से मतदाताओं के मताधिकार से वंचित करने की साजिश कर रही है. मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण में दस्तावेजों की मांग कर संविधान के अनुच्छेद 326 में वर्णित व्यस्क मताधिकार के आधार पर चुनाव की गारंटी के अधिकार को समाप्त करना चाहती है. इंडिया गठबंधन ने चुनाव आयोग के फरमान के खिलाफ बिहार बंद का आह्वान किया था, जिसे अपार जनसमर्थन मिला. उन्होंने शहर के फुटपाथ दुकानदारों, झुग्गी- झोपड़ी में रहने वाले लोगों की समस्याओं का जिक्र करते हुए इसके निदान के लिए संघर्ष तेज करने का आह्वान किया. नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने शहरवासियों की समस्याओं के संघर्ष में साथ देने का आश्वासन दिया. इस मौके पर किसान नेता चन्देश्वर प्रसाद चौधरी, जगदीश प्रसाद गुप्ता, प्रो लक्ष्मीकांत, अधिवक्ता राम बच्चन यादव, एटक जिला सचिव भरत झा, उमेश चौधरी, महेश चौधरी, एसएस मिश्रा ने संबोधित किया. अध्यक्षता शंभु शरण ठाकुर व प्रो भारती सिन्हा ने की. नगर सचिव रंजन महतो द्वारा प्रस्तुत राजनीतिक व सांगठनिक प्रतिवेदन को बहस के बाद पारित किया गया. इस मोके पर 25 सदस्यीय नगर परिषद् का गठन कर रंजन महतो को नगर सचिव निर्वाचित किया गया. सम्मेलन के आरंभ में नवल किशोर पांडेय ने झंडोत्तोलन किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version