-जैतपुर ओपी के कोलवारा का रहने वाला था ज्वाला-12 अप्रैल 2020 को सेंट्रल जेल में लाया गया
मुजफ्फरपुर.
शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में विचाराधीन बंदी ज्वाला सिंह (42) की एसकेएमसीएच में मौत हो गयी. वह मानसिक बीमारी से ग्रस्त था.उसका जेल के अस्पताल में इलाज चल रहा था. ज्वाला की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. उसे जेल प्रशासन ने एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. वहीं पर रात साढ़े आठ बजे मौत हो गयी. वह सरैया के जैतपुर ओपी क्षेत्र के कोलवारा गांव का रहनेवाला था. उसकी मौत की सूचना जेल प्रशासन ने डीएम व मानवाधिकार आयोग को दे दी है. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड का गठन करके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी गयी है. ज्वाला को उसकी पत्नी अनुपम देवी की कुदाल से काटकर हत्या के प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उस पर गायघाट थाना के इब्राहिमपुर बेरूआ निवासी व उसके साले राहुल कुमार ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. 12 अप्रैल 2020 को टीम ने ज्वाला को गिरफ्तार कर जेल भेजी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है