केंद्रीय ट्रेड यूनियन 20 को करेंगे हड़ताल

केंद्रीय ट्रेड यूनियन 20 को करेंगे हड़ताल

By Vinay Kumar | May 11, 2025 9:21 PM
an image

एआइयूटीसी जिला कार्यालय में कन्वेंशन का आयोजन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मोतीझील स्थित एआइयूटीयूसी जिला कार्यालय सभागार में रविवार को दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का संयुक्त कन्वेंशन आयोजित किया गया, जिसमें मजदूर विरोधी चार श्रम कोड और एनपीएस-यूपीएस रद्द कर ओपीएस लागू करने की मांग की गयी. संचालन एटक के शंभु शरण ठाकुर, एआइयूटीयूसी के अमन कुमार, सीटू के सुंदरेश्वर सहनी, एक्टू के नंदकिशोर तिवारी और टीयूसीसी के वासुदेव पंडित के संयुक्त अध्यक्ष मंडल ने किया. वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में मजदूरों के लिए बने श्रम कानूनों के कारण हमलोग आंदोलन और कोर्ट के माध्यम से अपनी न्यायसंगत मांगें हासिल कर पाते थे, लेकिन चार श्रम कोड लागू होने से मजदूर पेंशन, पीएफ, इएसआई, यूनियन बनाने, हड़ताल करने जैसे अधिकारों से वंचित हो जायेंगे. उन्हें आठ घंटे की जगह 10 से 12 घंटे काम करना पड़ेगा और नियमित नौकरियां समाप्त होकर फिक्स टाइम एंप्लॉयमेंट स्कीम शुरू हो जायेगी. कन्वेंशन में 20 मई की हड़ताल को सफल बनाने की मांग की गयी. कन्वेंशन में पहलगाम में पर्यटकों की नृशंस हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने और बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन करते हुए सरकार से पंचायत सचिवों की न्यायसंगत मांगों पर तत्काल वार्ता शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया गया. सभा को एआइयूटीयूसी के राज्य अध्यक्ष नरेश राम, एटक के जिला सचिव रंजन महतो, सीटू से एआर अन्नू, टीयूसीसी से पप्पू कुमार, बैंक ऑफ इंडिया से पंकज ठाकुर, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (सेवांजलि) से प्रदीप पांडेय, बिहार विद्यालय रसोइया यूनियन के उपाध्यक्ष रंजीत कुमार, नगर निगम कर्मचारी यूनियन से अशोक कुमार, फुटपाथ दुकानदार संघ से मोहम्मद यूनुस शामिल हुये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version