वाेकेशनल कोर्स के लिए होगी केंद्रीकृत प्लेसमेंट की व्यवस्था

वाेकेशनल कोर्स के लिए होगी केंद्रीकृत प्लेसमेंट की व्यवस्था

By ANKIT | May 31, 2025 8:07 PM
an image

कंपनियों से संपर्क करेगा बीआरएबीयू का प्लेसमेंट सेल सभी कॉलेजों के विद्यार्थी ड्राइव में हो सकेंगे शामिल वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू ने वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए केंद्रीकृत आवेदन की प्रक्रिया के बाद अब विद्यार्थियों के प्लेसमेंट को लेकर भी यही इंतजाम करने की योजना बनायी है. सभी वोकेशनल काेर्स के लिए विवि स्तर पर ही कैंपस प्लेसमेंट के लिए कंपनियां आयेंगी. विवि का प्लेसमेंट सेल इसको लेकर विभिन्न कंपनियों से संपर्क करेगा. विद्यार्थियों को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराया जा सके, इसको लेकर यह पहल की गयी है. सीसीडीसी प्रो मधु सिंह ने बताया कि वोकेशनल काेर्स में नामांकित अधिक से अधिक विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो पाये, इसको लेकर पहल की जायेगी. कंपनियों से संपर्क कर उन्हें परिसर में आमंत्रित किया जायेगा. इसके लिए पूर्ववर्ती छात्राें की भी मदद ली जा सकती है. वहीं इन कोर्स से निकलने वाले विद्यार्थियों के क्रिएटिव आइडिया को धरातल पर उतारने व स्टार्टअप के रूप में शुरू करने की भी योजना है. उद्याेग व आइटी विभाग नए आइडियाज पर काम कर रही है. ऐसे में विद्यार्थियों को क्रिएटिव सोचने को लेकर उनकी काउंसलिंग भी करायी जायेगी. प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने से पूर्व विद्यार्थियों को उस अनुसार तैयार किया जाएगा. बता दें कि वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों के लिए कुछ कॉलेजों में अबतक अपने स्तर से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कराया गया है. अब विवि केंद्रीकृत प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करने पर विचार कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version