थमेगा अपराध-सुबह की सैर वाली जगहों पर टीम करेगी गश्त-चेन स्नेचरों पर अंकुश लगाने के लिए हुई पहल-हिस्ट्रीशीटर लिस्ट हो रही तैयार, जल्द सत्यापन
muzaffarpur news सुबह की सैर करने निकले लाेग पुलिस के पहरे में होंगे. मॉर्निंग वॉकर चेन स्नेचरों का निशाना नहीं बने, इसके लिए पुलिस शहर के सभी प्रमुख मैदानों के बाहर गश्ती करेगी. कुछ जगहों पर ऐसी कवायद शुरू भी कर दी गयी है. एलएस कॉलेज, जिला स्कूल, सिकंदरपुर स्टेडियम, आरडीएस कॉलेज व पताही एयरपोर्ट मैदान में रोजाना टहलने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ पहुंचती है. ऐसे में टहलने के बाद मैदान से निकल कर घर जाने के क्रम में अपराधी उनकी गोल्ड चेन नहीं उड़ा ले, इसकी रोकथाम के लिए पुलिस ने यह रणनीति तैयार की है.
चेन स्नेचरों पर लगाम कसने को पहल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है