मुजफ्फरपुर हो कर गुजरे रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष, विंडो ट्रेलिंग से निरीक्षण

Chairman of Railway Board passed through Muzaffarpur

By LALITANSOO | July 17, 2025 8:20 PM
an image

कर्पूरीग्राम स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया और गुड्स शेड का लिया जायजा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने गुरुवार को राजेंद्रनगर टर्मिनल से समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए बापूधाम मोतिहारी तक के रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेल संरक्षा, मानसून तैयारियों, सिग्नल, ट्रैक रखरखाव और ओएचइ अलाइनमेंट जैसी महत्वपूर्ण परिचालन पहलुओं का बारीकी से जायजा लिया. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह सहित अन्य उच्चाधिकारियों ने भी निरीक्षण में हिस्सा लिया. उन्होंने विशेष रूप से कर्पूरीग्राम स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया और गुड्स शेड का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इससे पहले, अध्यक्ष ने पटना जंक्शन के पास हार्डिंग पार्क में निर्माणाधीन 5 टर्मिनल प्लेटफॉर्मों का निरीक्षण किया. इस दौरान सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक विवके भूषण सूद व समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव अपने-अपने क्षेत्राधिकार में अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड के साथ उपस्थित थे.

मुजफ्फरपुर में दो मिनट रुकी स्पेशल गाड़ी

विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष की स्पेशल गाड़ी मुजफ्फरपुर में करीब दो मिनट रुकी, इस दौरान साथ में चल रहे, सोनपुर मंडल के डीआरएम, सीनियर डीसीएम सहित जोन व मंडल के कई अधिकारी मुजफ्फरपुर में उतर गए. इस दौरान जंक्शन पर स्टेशन डायरेक्टर, स्टेशन अधीक्षक अखिलेश सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.फोटो – दीपक 1,2

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version