Chamki Fever: पिछले पंद्रह सालों में मुजफ्फरपुर के 2092 बच्चे चमकी बुखार से हुए पीडित, 475 बच्चों की हुई मौत
Chamki Fever: बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों का सिलसिला पिछले कई वर्षों से जारी है. मॉनसून आने से ठीक पहले ही गर्मियों में एक बेहद जटिल और लाइलाज एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस) चमकी बुखार बच्चों को बेहोश और लाचार कर देता है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आकड़ें के अनुसार पिछले पंद्रह सालों में मुजफ्फरपुर के 2092 बच्चे एईएस से बीमार हो कर अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं, जबकि 475 बच्चों की मौत मेडिकल कॉलेज में एईएस नामक बीमारी से हो चुकी हैं.
By Radheshyam Kushwaha | April 8, 2025 7:15 PM
कुमार दीपू/ मुजफ्फरपुर. चमकी बुखार (Chamki Fever) के सात केस एसकेएमसीएच में भर्ती होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की बेचैनी बढ़ गई है, इस साल मुजफ्फरपुर के बच्चे एईएस से बीमार ना होने लगे इसके लिये अभी से ही चौपाल से लेकर जागरुकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. एईएस से बीमार बच्चे पर अगर नजर डाले तो पिछले पंद्रह सालों में जिले के 2092 बच्चे इंसेफेलाइिटस से बीमार हो कर अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. जबकि 475 बच्चों की मौत मेडिकल कॉलेज में एईएस नामक बीमारी से हो चुकी हैं. जबकि 1617 बच्चे इस बीमारी से स्वस्थ्य हुए हैं. लेकिन इनमें से कुछ बच्चे स्वस्थ्य हुए हैं, वह शारीरिक, मानिसक रूप से दिव्यांग भी हुए हैं. यह आकड़ें स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गये हैं.
चमकी बुखार को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ गोपाल शंकर साहनी ने बताया जेई व इंसेफेलाइिटस एक तरह से यहां पर महामारी का रूप ले चुका था. हर साल बच्चों की जान यह ले रहा था, लेकिन इसके लिए सरकार की ओर से टीकाकरण और दूसरे प्रयासों से इस बीमार पर काबू पा लिया गया. उससे अब बच्चे ही इस बीमारी की चपेट में ना के बराबर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बीमारी से यहां के बच्चों का उपचार करने के लिए मेडिकल कॉलेज में पीआइसीयू वार्ड बनाया गया है. जबकि सदर अस्पताल, केजरीवाल अस्पताल और पीएचसी, सीएचसी में भी अलग वार्ड भी हैं.
सबसे अधिक मीनापुर में बीमार और मौत हुए बच्चे
पिछले पंद्रह सालों में जेई व एईएस से सबसे अधिक बच्चे मीनापुर में बीमार हुए. इस प्रखंड में 316 बच्चे बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हुए है. जबकि इस बीमारी से इस प्रखंड के 69 बच्चे की मौत हो चुकी हैं. वहीं मुशहरी प्रखंड में 245 बच्चे बीमार हुए है. जबकि 46 बच्चे की मौत हुई हैं. कांटी प्रखंड में 143 बच्चे बीमार हुए और 39 बच्चे की मौत हो चुकी हैं. बोचहां में 159 बच्चे बीमारी से ग्रसित हुए, जिसमें 29 बच्चे की मौत हुई. अगर सबसे कम बच्चे बीमार और मौत की बात करे तो इसमें साहेबगंज प्रखंड है. जहां पंद्रह सालों में 45 बच्चे बीमार हुए और मौत दस बच्चे की हुई. वहीं बंदरा प्रखंड में भी 50 बच्चे बीमार हुए और सात बच्चे की मौत हुई.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.