वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बादलों की लुकाछिपी से पारा गिरा
मंगलवार को दिन भर आसमान में बादलों की लुकाछिपी जारी रही, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गयी. इससे लोगों को सीधे धूप से कुछ राहत दी, लेकिन उमस के कारण लोग बेहाल थे. दिन भर उमस भरी गर्मी के कारण लोग पसीने से तरबतर दिखे. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि बीते दिनों 39 डिग्री दिन का पारा था. किसानों और आम जनता को बदलते मौसम के मिजाज को देखते हुए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है