Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने को लेकर अब भी मारामारी, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर अफरा तफरी का माहौल
Mahakumbh 2025: महाकुंभ अब समाप्ति की ओर है. इस महामेले को समाप्त होने में सिर्फ एक दिन शेष है. इसके बावजूद भी स्टेशनों पर लोगों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर भी प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली. ट्रेन में चढ़ने के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | February 25, 2025 9:41 AM
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला समाप्त होने में सिर्फ एक दिन शेष है. ऐसे में महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रयागराज स्नान के लिए जाने वालों की भीड़ बढ़ गयी है. सोमवार को जंक्शन पर गाड़ी संख्या – 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए, जम कर धक्का-मुक्की हुई. छोटे बच्चों को लेकर सफर कर रहे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. वहीं रात के समय गाड़ी संख्या -19052 मुजफ्फरपुर- वलसाड श्रमिक एक्सप्रेस पूरी तरह से भर गयी. प्रयागराज जाने वाले काफी संख्या में यात्री इस ट्रेन से रवाना हुए. शाम के समय पवन एक्सप्रेस में भी चढ़ने के लिए आपाधापी की स्थिति बनी रही.
वहीं भीड़ को देखते हुए दो स्पेशल ट्रेन सहरसा व दरभंगा खुली, जो देर रात मुजफ्फरपुर हो कर गुजरी. जिसमें चढ़ने के लिए अफरातफरी मची रही. इस दौरान स्टेशन अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सहित पूरी टीम क्राउड कंट्रोल में जुटे थे.
महिला का बैग व मोबाइल रेल पटरी पर गिरा
बीते दिनों रविवार को गाड़ी संख्या -11062 पवन एक्सप्रेस में चढ़ने को लेकर आपाधापी मची थी. इसी दौरान एक महिला का हैंड बैग और मोबाइल रेल पटरी पर गिर गया. भीड़ इतनी अधिक थी कि बैग और मोबाइल उठाना भी मुश्किल था. इसको लेकर अनुपम मिश्रा नाम के यात्री ने रेलमदद और आरपीएफ को जानकारी दी. इसमें बताया कि बैग में मोबाइल के साथ जरूरी के डॉक्यूमेंट थे. मामले में रेल पुलिस की ओर से बताया गया कि बैग में मौजूद मोबाइल फोन के टावर के लोकेशन को ट्रैस कर खोजने की कोशिश की जा रही है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.