एके- 47 बरामदगी में एनआइए ने कोर्ट में जेल में बंद चार आर्म्स सप्लायर पर कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट

Charge sheet filed in court against arms supplier

By CHANDAN | May 9, 2025 10:05 PM
an image

एके- 47 बरामदगी में एनआइए ने कोर्ट में जेल में बंद चार आर्म्स सप्लायर पर कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट : नक्सली व आपराधिक गिरोह के सप्लाई के बिंदु पर चल रही जांच : सात मई 2024 को स्टेशन रोड से मिला था एके-47 का बट व लेंस : तस्कर विकास के निशानदेही पर फकुली से मिला था एके -47 संवाददाता, मुजफ्फरपुर फकुली थाना के मलकौनी से एके- 47 बरामदगी के मामले में एनआइए जेल में बंद चार आरोपियों विकास कुमार, सत्यम कुमार, देवमणि राय और अहमद अंसारी के खिलाफ विशेष कोर्ट में चार्जशीट दायर किया है. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) ने नक्सलियों और अन्य आपराधिक तत्वों को हथियारों की आपूर्ति करने में शामिल होने के आरोप में यह चार्जशीट दायर की है. शुक्रवार को एनआइ की ओर से आधिकारिक पुष्टि की गयी है. बयान के मुताबिक, एनआइए ने विकास कुमार, सत्यम कुमार, देवमणि राय और अहमद अंसारी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है, जिन पर स्थानीय पुलिस ने पहले शस्त्र अधिनियम के तहत आरोप लगाए थे. जांच एजेंसी के अनुसार, आरोपियों ने नक्सलियों और अन्य आपराधिक तत्वों के लिए प्रतिबंधित हथियारों की अवैध खरीद और तस्करी की साजिश रची थी और इसमें सक्रिय रूप से शामिल थे. साजिश के तहत इन हथियारों की खरीद के लिए धन जुटाया, जिसका मकसद देश की एकता, अखंडता, सुरक्षा और संप्रभुता को नुकसान पहुंचाना था. पटना में गुरुवार को एनआइए की विशेष अदालत के समक्ष दायर अपने पूरक आरोपपत्र में जांच एजेंसी ने चारों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) और गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए), 1967 की धारा 13 (गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने, उनकी वकालत करने, उकसाने या सलाह देने पर सजा का प्रावधान) और 18 (आतंकवादी गतिविधियों की साजिश रचने, उनमें शामिल होने या उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सजा का प्रावधान) के तहत आरोप लगाए हैं. – सात मई को स्टेशन रोड से बरामद हुआ था एके – 47 का बट व लेंस बिहार एसटीएफ व डीआइयू की टीम ने सात मई 2024 को स्टेशन रोड में छापेमारी की थी. वहां जैतपुर थाना के पोखरैरा के विकास कुमार और वैशाली जिला के अंजानपीर वार्ड नंबर चार के सत्यम कुमार को एके- 47 राइफल के बट व लेंस के साथ गिरफ्तार किया था. विकास से पूछताछ की गयी थी तो उसने बताया कि कुढ़नी प्रखंड के फकुली थाना मलकौनी के देवमणि राय उर्फ अनीश ने रखने के लिए दिया है. दोनों के निशानदेही पर फकुली थाना के ढोढ़ी पुल के पास आये और देवमणि राय उर्फ अनीश के घर पर छापेमारी की गयी. उसको गिरफ्तार कर एके 47 के बारे में पूछताछ की गयी थी. फिर, उसने बताया कि मलकौनी रोड स्थित मरघटिया के पास पुल के नीचे छिपाकर रखे हुआ है. वहां से एके – 47 बरामद किया गया. फिर उसके बट व लेंस को लगाया गया तो उसी हथियार का था. :: विकास ने किया था अहमद अंसारी के नाम का खुलासा पुलिस को दिये स्वीकारोक्ति बयान में विकास ने बताया था कि वह दीमापुर में रहने वाले बिहार के गोपालगंज के गैराज संचालक अहमद अंसारी से एके- 47 सात लाख रुपये में खरीद कर लाया था. इसके बाद बिहार एसटीएफ की टीम ने एक माह से अधिक समय तक दीमापुर में कैंप करके अहमद अंसारी को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान एके- 47 बरामदगी को लेकर कई अहम जानकारी दी थी. – एनआइए ने पांच अगस्त 2024 को दर्ज किया था मामला एके 47 बरामदगी के मामले में एनआइए ने पांच अगस्त 2024 को मामला दर्ज किया था. इसमें फकुली थाना में जिला पुलिस की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी को आधार बनाया था. कांड के चारों अभियुक्त विकास कुमार, सत्यम कुमार, देवमणि राय और गोपालगंज के अहमद अंसारी के खिलाफ एनआइए की जांच फिलहाल जारी है. :: देवमणि के घर पर एनआइए दो बार कर चुकी है छापेमारी एनआइए की टीम अब तक दो बार फकुली थाना के मलकौनी गांव स्थित देवमणि राय उर्फ अनीस के घर पर छापेमारी कर चुकी है. इस दौरान मोटी रकम भी बरामद हुआ था. एनआइए देवमनी राय से जुड़े कई लोगों को नोटिस देकर पूछताछ कर चुकी है. एनआइए अत्याधुनिक हथियार तस्करी के पूरे नेटवर्क को बारीकी से खंगाल रही है. इससे जुड़े अन्य शातिरों को चिन्हित करके गिरफ्तार किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version