अपराध
इसके लिए कोर्ट से अनुमति मिल गयी है. हत्या के आरोप में निरुद्ध की गयी नाबालिग पोती को पटना के गायघाट स्थित उत्तर रक्षा गृह भेजा गया था. वहीं, उसके 17 साल के बॉयफ्रेंड को किशनगंज पर्यवेक्षण गृह भेजा गया था. दोनों विधि विवादित किशोर व किशोरी वर्तमान में वहीं बंद है. आइओ रामइकबाल प्रसाद ने बताया कि दोनों के खिलाफ जुवेनाइल कोर्ट में चार्जशीट दायर किया गया है. आगे का अनुसंधान जारी है.
24 घंटे में पकड़ाये थे दोनों आरोपी
मिठनपुरा थाना के कालीबाड़ी रोड स्थित पानदेव राम गली में चाकू मारकर बुजुर्ग कौशल किशोर गुप्ता की हत्या कर दी गयी थी. उनके शरीर के कई जगहों पर चाकू से वार के निशान थे. सिर को ईंट से कूचा गया था. मामला सामने के बाद डीएसपी टाउन के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने 24 घंटे में पोती और उसके नाबालिग बॉयफ्रेंड को पकड़ लिया था. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल चाकू, ग्लब्स, कुरकुरे के पैकेट व अन्य सामान जब्त किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है