फ्लिपकार्ट डकैती व डिलिवरी ब्वॉय की हत्या में जेल में बंद शूटर पर चार्जशीट दायर

Chargesheet filed against jailed shooter

By CHANDAN | May 15, 2025 8:32 PM
an image

: सदर थानेदार सह केस के आइओ ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट : 19 जनवरी को खबड़ा में फ्लिपकार्ट के गोदाम से हुई थी डकैती : मार्च माह में ही शूटर मो. वसीम ने कोर्ट में कर दिया था सरेंडर संवाददाता, मुजफ्फरपुर खबड़ा में फ्लिपकार्ट गोदाम में डकैती के दौरान हुई डिलीवरी ब्वॉय प्रकाश मिश्रा की हत्या में सेंट्रल जेल में बंद शूटर वसीम पर सदर पुलिस ने चार्जशीट दायर किया है. केस के आइओ सह थानेदार अस्मित कुमार ने यह कार्रवाई की है. अहियापुर थाना के सलेमपुर निवासी शूटर वसीम खान इस कांड में अप्राथमिकी अभियुक्त है. जेल भेजे गए अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में शूटर वसीम के नाम का खुलासा किया था. थानेदार ने बताया कि उसने मार्च में ही काेर्ट में सरेंडर कर दिया था. जिसके बाद उस पर चार्जशीट दायर किया गया है. पुलिस की लगातार दबिश के बीच उसने सरेंडर कर दिया था. सदर पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है. जल्द ही थानेदार काेर्ट में अर्जी दे सकते है. चार्जशीट दायर होने पर काेर्ट अब संज्ञान लेगी. उसपर काेर्ट में ट्रायल चलेगा. सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा में बीते 19 जनवरी काे फ्लिपकार्ट के गोदाम में हुए 5.63 लाख रुपये की डकैती हुई थी. इस दौरान अलार्म बजने पर अपराधियों ने डिलीवरी ब्वॉय प्रकाश मिश्रा की हत्या कर दी थी. घटना काे 10 अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया था. एसआइटी ने बाेकाराे से संदीप कुमार झा को गिरफ्तार किया था. वह सरैया थाना क्षेत्र के रूपनाथ बहिलवारा गांव का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने डकैती व हत्या में इस्तेमाल देसी कट्टा, एक कारतूस, गोदाम से लूटे गए दूसरे नाम का दो आधार कार्ड, इकार्ट लिखा हुआ चार खाली रैपर, 12 हजार नकदी, चोरी की एक बाइक, घटना के दिन उसके द्वारा पहने गए काले व सफेद रंग का धारीदार मफलर, भूरा व मट मैला रंग का एक जिंस, काला रंग का स्पोर्ट्ज लिखा एक जैसे बरामद किया था. अब तक पांच अपराधी काे पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. तीन कोर्ट में सरेंडर कर चुका है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version