गुरुकुल शतरंज अकादमी की ओर से बालूघाट शाखा में तृतीय गुरुकुल शतरंज लीग का फाइनल खेला गया. चेस वॉरियर्स ने रुक राइडर्स को 2-1 से हरा खिताब पर कब्जा जमाया. सचिव शिवानी कर्ण ने बताया कि प्रथम बोर्ड पर चेस वॉरियर्स के हर्षित राज को रुक राइडर्स के आकाश कुमार ने हरा 1 अंकों की बढ़त बना ली. चेस वॉरियर्स के कप्तान रितेश ने रुक राइडर्स के आदित्य वर्धन सिंह को हराकर मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया. विजेता का निर्णय दूसरे बोर्ड पर खेल रहे रुक राइडर्स के कप्तान रेयान अनवर व अरमान सोनी के मुकाबले पर टिक गया. रेयान को हार का सामना करना पड़ा व चेस वॉरियर्स ने तृतीय गुरुकुल शतरंज लीग का खिताब अपने नाम किया. पुरस्कार वितरण समारोह में वाणिज्य शिक्षक डॉ अनवर हुसैन, गुरुकुल के संस्थापक अभिषेक सोनू के द्वारा मेडल प्रदान किया गया. विजेताओं में चेस वॉरियर्स के रितेश कुमार (कप्तान), अरमान सोनी, हर्षित राज, बिट्टू राज, उप विजेता खिलाड़ी रुक राइडर्स रेयान अनवर (कप्तान), आकाश, आदित्य वर्धन सिंह, वान्या श्रीवास्तव. द्वितीय उप विजेता गैंबिट गैंबलर्स आदर्श राज (कप्तान), रोहन, संगम, आदर्श पति बालाजी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.