Chhath Puja 2024: छठ पूजा की तैयारियों में प्रशासन अलर्ट, मंत्री राज भूषण ने मुजफ्फरपुर के घाटों का किया निरीक्षण

Chhath Puja 2024: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री राज भूषण चौधरी निषाद ने मुजफ्फरपुर में छठ घाटों का निरीक्षण किया और व्रतियों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर तैयारियों का जायजा लिया.

By Anshuman Parashar | November 6, 2024 2:34 PM
an image

Chhath Puja 2024: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री राज भूषण चौधरी निषाद ने मुजफ्फरपुर में छठ घाटों का निरीक्षण किया और व्रतियों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री ने विशेष रूप से नगर निगम क्षेत्र में स्थित सीढ़ी घाट से चंदवारा घाट तक की स्थिति का निरीक्षण किया, जहां आवश्यक उपाय किए गए हैं.

छठ पूजा के सफल आयोजन के लिए व्यवस्था

जिला प्रशासन ने छठ पूजा के सफल आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं से अवगत कराया. शहरी क्षेत्र में नगर आयुक्त और कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में अंचलाधिकारी एवं बीडीओ द्वारा पूजा समितियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर घाटों की तैयारी सुनिश्चित की गई है.

ये भी पढ़े: बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार कल, CM नीतीश कुमार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

घाटों पर सुरक्षा के SDRF की टीम तैनात

घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसडीआरएफ, गोताखोर, नाव और आपदा मित्र की तैनाती की गई है जबकि दुर्घटनाओं से बचने के लिए तालाबों में बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही, स्वच्छता, रास्तों की सफाई, और लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो।

जिले में यातायात व्यवस्था को लेकर भी जिलाधिकारी ने उचित दिशा-निर्देश दिए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को सुरक्षित और आराम से यात्रा करने की सुविधा मिले.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version