सीएम की प्रगति यात्रा की घोषित योजनाओं की समीक्षा करेंगे मुख्य सचिव

सीएम की प्रगति यात्रा की घोषित योजनाओं की समीक्षा करेंगे मुख्य सचिव

By Prabhat Kumar | June 2, 2025 8:13 PM
an image

:: मुख्यमंत्री ने 450 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया था शिलान्यास मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ””””प्रगति यात्रा”””” के दौरान जिले को लगभग 450 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी थी. मुख्यमंत्री ने इस दौरान कई योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और कार्यारंभ किया, जिससे जिले के विकास कार्यों को नई गति मिली. अब इन सभी योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा मंगलवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होगी. इसे लेकर जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी, नएचएआइ पटना दरभंगा, छपरा के परियोजना निदेशक और कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को पत्र लिखा है. इसमें विभाग से संबंधित रिपोर्ट के साथ बैठक में भाग लेने की बात कही है. प्रगति यात्रा के दौरान सीएम ने जिले के एमआइटी के पास 2000 सीटिंग क्षमता वाले ऑडिटोरियम, गायघाट प्रखंड के मधुरपट्टी घाट पर आरसीसी पुल, बंदरा प्रखंड के रतवारा ढोली घाट और मीनापुर के चांदपरना घाट पर आरसीसी पुल, शहर के बूढ़ी गंडक नदी पर दो पुल व पहुंच पथ के 6958.35 लाख की योजना का कार्यारंभ व अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया. नरौली में सीएम ने वृहत आश्रय गृह समेत समाज कल्याण की 2971.37 लाख, श्रम संसाधन की 277.02 लाख, खेल विकास की 194.50 लाख, पशु व मत्स्य संसाधन की 107.69 लाख, स्वास्थ्य की 1179 लाख, नरौली पंचायत सरकार भवन का 128 लाख, मद्य निषेध व उत्पाद विभाग की 1494.80 लाख, ब्रेडा की 8.25 लाख, शिक्षा की 2924.03 लाख व ग्रामीण विकास के मनरेगा की 112.23 लाख, स्वास्थ्य विभाग के 1733.36 लाख, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के 6361.85 लाख, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के 107.69 लाख योजना व विकास विभाग के 2879.58 लाख, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के 4607.97 लाख, जल संसाधन विभाग के 8102 लाख तथा कला संस्कृति विभाग के 45 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version