:: पटना में हुई समीक्षा बैठक में हुआ खुलासा, सीधे एसकेएमसीएच कर दिया जाता है रेफर वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर एइएस पीड़ित बच्चों का इलाज नहीं हो रहा है. जो बच्चे पहुंच भी रहे हैं, उन्हें एसकेएमसीएच रेफर किया जा रहा है. पटना में हुई समीक्षा बैठक में इसका खुलासा हुआ है. बैठक के दौरान जो बातें सामने आयी, इसमें पीड़ित होकर आने वाले बच्चों का प्रारंभिक इलाज नहीं कर उन्हें सीधे रेफर करने की बात है. एसकेएमसीएच में परिजनों ने बताया कि बच्चे को पहले वह हेल्थ वेलनेस सेंटर लेकर गये थे. लेकिन वहां से सीधे रेफर कर दिया गया. स्वास्थ्य मुख्यालय ने चमकी बुखार व एइएस पीड़ित वाले बच्चे में लक्षण मिलने पर उसे पीएचसी और हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर भर्ती करने को कहा था. इधर, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटराें का भी नेशनल क्वालिटी एशुरेंस स्टैंडर्ड यानि एनक्वायस प्रमाणीकरण कराया जाना है. इसकाे लेकर तैयारी शुरू भी की गई है. स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि गांव में रहने वाले लाेगाें काे भी जिला व प्रखंड स्तरीय अस्पतालाें की तरह इलाज की सुविधा मिले. इसके लिए गुणवतापूर्ण इलाज की व्यवस्था हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी किया जाना है. जिले में सबसे अच्छा कार्य करने वाले कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर काे ट्रेनिंग भी दी जानी है.
संबंधित खबर
और खबरें